Sultanpur News: जनपद सुलतानपुर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना कादीपुर और थाना बल्दीराय पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में एक बाल अपचारी और दो नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
थाना कादीपुर पुलिस ने अशोक विक्रम पुत्र दिलीप कुमार निवासी कुम्ही डडिया को धारा 354/363/366 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। (Sultanpur News) आरोप है कि आरोपी ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
थाना बल्दीराय पुलिस ने दो नफर अभियुक्तों भुपेन्द्र पुत्र राम बहादुर निवासी खादर बसन्तपुर थाना कुड़वार और राजू वर्मा पुत्र स्व0 माता प्रसाद निवासी शिववक्श दूबे का पूरावा थाना कुड़वार को धारा 392/411/354 भादवि के तहत गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपियों ने एक महिला को लूटने के साथ ही उसके साथ छेड़छाड़ की।
Sultanpur News: दोनों मामलों में गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार बाल अपचारी का विवरण:
नाम: अशोक विक्रम
पिता का नाम: दिलीप कुमार
पता: कुम्ही डडिया, थाना कादीपुर, जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तार नफर अभियुक्तों का विवरण:
नाम: भुपेन्द्र
पिता का नाम: राम बहादुर
पता: खादर बसन्तपुर, थाना कुड़वार, जनपद सुलतानपुर
नाम: राजू वर्मा
पिता का नाम: स्व0 माता प्रसाद
पता: शिववक्श दूबे का पूरावा, थाना कुड़वार, जनपद सुलतानपुर
सुलतानपुर पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान से जनपद में अपराधियों में दहशत का माहौल है। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में भी सुरक्षा की भावना बढ़ी है।