Swallowed Teeth Cleaning Chewing Stick: दांत साफ कर रहे थे बुजुर्ग, गलती से 9 इंच की दातून निकल गए, डॉक्टरों ने ऑपरेशन से निकाला

image 56
image 57

Swallowed Teeth Cleaning Chewing Stick: ओडिशा में एक 80 साल के बुजुर्ग को बीते कई दिनों से खाना खाने में तकलीफ हो रही थी. वह खाना तो खा रहे थे. लेकिन वह पेट तक नहीं पहुंच रहा था. पेट में काफी दर्द था. परिवारवाले बुजुर्ग को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गए. (Swallowed Teeth Cleaning Chewing Stick) यहां पता चला कि बुजुर्ग के पेट में 25 सेंटीमीटर लंबा टूथपिक जैसा लकड़ी का टुकड़ा है. इसके बाद डॉक्टरों ने एक घंटे से ज्यादा देर तक सर्जरी करके बुजुर्ग के खाने की नली से टूथपिक जैसा लकड़ी को बाहर निकाला.

घटना गंजम जिले के बेलगुंथा ब्लॉक स्थित नटंगा गांव शहर की है. बुजुर्ग की पहचान 80 साल के कामराजू नायक के तौर पर हुई है. बुजुर्ग ने लगभग 8-10 दिन पहले दांत साफ करते समय एक 25 सेंटीमीटर (करीब 9 इंच लंबी) लंबी दातुन निगल ली थी. (Swallowed Teeth Cleaning Chewing Stick) उस दिन के बाद से उन्हें खाना खाने में तकलीफ हो रही थी. उनके पेट में तेज दर्द भी था.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Swallowed Teeth Cleaning Chewing Stick: डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम बनाई गई

बुजुर्ग की हालत को देखते हुए परिवारवाले उन्हें पहले भंजानगर मेडिकल कॉलेज लेकर गए. लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें यहां से MKCG मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. यहां उनकी हालत को देखते हुए ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम बनाई गई.

MKCG के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि मरीज की स्थिति गंभीर थी. (Swallowed Teeth Cleaning Chewing Stick) खाने की कोई भी चीज उनके गले से पेट तक नहीं पहुंच पा रहा था. ऑपरेशन में लगभग एक घंटे का समय लगा. आखिर में डॉक्टरों ने करीब 9 इंच लंबी दातुन को ऑपरेशन के जरिए निकाल लिया.

ये भी पढ़ें –PM Modi Kashi Vishwanath Visit: काशी में PM मोदी का शानदार स्वागत, कार से हाथ हिलाकर किया दिलों को छूने वाला अभिवादन

डॉ. संजीत ने बताया कि पेशेंट का ब्लड प्रेशर काफी हाई था. (Swallowed Teeth Cleaning Chewing Stick) लेकिन बिना किसी जटिलता के ऑपरेशन पूरा किया गया. ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति स्थिर है. वह अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. साथ ही रिकवर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें –Ghaziabad Train Fire: गाजियाबाद में पूर्णिया स्पेशल ट्रेन में लगी आग, दमकल विभाग की तत्परता से बड़ा हादसा टला

ऐसा ही एक मामला मार्च महीने में लखनऊ से सामने आया था. तब एक महिला के पेट में कैंची छूट गई थी. (Swallowed Teeth Cleaning Chewing Stick) महिला के पेट में यह कैंची 17 सालों से थी. दावा है कि एक सिजेरियन ऑपरेशन के दौरान यह पेट में ही छूट गई थी. (Swallowed Teeth Cleaning Chewing Stick) मामला तब सामने आया जब महिला ने हाल ही में एक्स-रे कराया. बाद में ऑपरेशन करके कैंची बाहर निकाली गई.

Exit mobile version