Tamannaah Bhatia: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया विजय वर्मा संग रिलेशनशिप में हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. अब तमन्ना ने रिलेशनशिप, हार्टब्रेक के बारे में बात की है. राज शमानी के पॉडकास्ट तमन्ना ने सपोर्ट सिस्टम, प्यार के बारे में जिक्र किया.
Tamannaah Bhatia: रिलेशनशिप में रेड फ्लैग क्या होते हैं?
रिलेशनशिप में सबसे बड़े रेड फ्लैग के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा- एक पार्टनर को दूसरे को चेंज करने की और वो बनाने की जो आप उनका परफेक्ट वर्जन सोचते हो की कोशिश नहीं करनी चाहिए. ये एक तरह से कंट्रोल है. ये रेड फ्लैग है. (Tamannaah Bhatia) इसी तरह से झूठ बोलना भी रेड फ्लैग है. मैं ऐसे लोगों के साथ नहीं रह सकती जो झूठ बोलते हैं, खासतौर पर वो जो छोटी छोटी चीजों के लिए भी झूठ बोलते हैं.
आगे एक्ट्रेस ने कहा- मेल पार्टनर को अपनी फीमेल पार्टनर की सुननी चाहिए. ज्यादातर समय वो आपसे समाधान की उम्मीद से बात नहीं कर रही होती हैं. (Tamannaah Bhatia) बस उनके साथ मौजूद रहें और उन्हें सहानुभूति दें.
इसके अलावा तमन्ना ने कहा- पहले जब बहुत ज्यादा गिफ्ट मिलते थे तो मैं बुरा मान जाती थी. मुझे ऐसा लगता था कि वो ये दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि वो कुछ कर सकते हैं. ऐसा लगता था कि वो रिलेशनशिप में प्राइज टैग लगा रहे हैं. तमन्ना ने पिछले रिलेशनशिप से क्या सीखा और दो हार्टब्रेक के बारे में भी बात की.
तमन्ना ने कहा- पहले मैं बहुत गिविंग पार्टनर थी बिना ये जाने कि सामने वाला रिसिविंग पॉजिशन में है या नहीं. ये टॉक्सिक पॉजिटिविटी थी. मैं रिलेशनशिप में ईमानदार और सच्ची हूं. मैं बहुत एक्सप्रेसिव और केयरिंग हूं. मैं अपने पार्टनर को लेकर बहुत सहज हूं और समझने में अच्छी हूं. हमें पता होता है कि हमारे पार्टनर को क्या दुख पहुंचाएगा. मैं कोशिश करती हूं कि उन्हें कोई दुख पहुंचाने वाली बात न करूं.
हार्टब्रेक से तमन्ना ने क्या सीखा?
तमन्ना ने कहा- पहली बार ऐसा तब हुआ जब मैं यंग थी. मुझे यकीन नहीं था कि मैं एक शख्स के लिए अपनी सारी जरुरतें और इच्छाएं छोड़ सकती हूं. मैं लाइफ में और एक्सप्लोर करना चाहती थी. दूसरा हार्टब्रेक जब हुआ तो मुझे ये एहसास हुआ कि वो शख्स मेरी लाइफ में ज्यादा समय तक अच्छा इंफ्लुएंस नहीं कर पाएगा.