Tamil Actor Bala: तमिल और मलयालम एक्टर बाला ने कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है. वहीं अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बेहद सक्सेसफुल बाला की पर्सनल लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रही है. एक्टर अब तीसरी बार शादी के बंधन में बंधे हैं. बाला की तीसरी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Tamil Actor Bala: बाला ने मंदिर में रचाई तीसरी शादी
बाला ने तीसरी शादी बुधवार सुबह 8:30 बजे एर्नाकुलम के कलूर पावकुलम मंदिर में की है. (Tamil Actor Bala) एक्टर की शादी में फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स ही मौजूद रहे. बता दें कि बाला ने इस बार चेन्नई की अपनी रिश्तेदार कोकिला से शादी रचाई है. कोकिला उनकी मां की रिश्तेदारी में उनके अंकल की बेटी हैं.

बाला की शादी की तस्वीर हो रही वायरल
शादी के बाद बाला की पत्नी संग तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. (Tamil Actor Bala) फोटो में एक्टर व्हाइट कुर्ते में नजर आ रहे हैं वहीं उनकी पत्नी कोकिला मस्टर्ड और मैरून कॉम्बिनेशन की साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने गोल्ड ज्वैलरी भी पहनी हुई और उनके गले में वरमाला भी नजर आ रही है.
समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए, अभिनेता बाला ने कहा, “कोकिला मेरी रिश्तेदार है, और मेरी इच्छा है कि मेरी मां हमारे साथ जश्न मनाने के लिए यहां होती. वह 74 साल की हैं और उनका स्वास्थ्य खराब है, लेकिन वह वास्तव में इसमें शामिल होना चाहती थीं. इस शादी ने कोकिला का सपना पूरा कर दिया है जो उन्होंने युवावस्था से संजोकर रखा था”
बाला ने पहली शादी सिंगर अमृता से की थी
बता दें कि बाला की पर्सनल लाइफ काफी चुनौतिपूर्ण रही है.बाला की पहली शादी सिंगर अमृता सुरेश से हुई थी लेकिन मतभेदों के कारण उनका तलाक हो गया. तलाक के बाद उन्होंने एलिजाबेथ उदयन से शादी की थी. हालांकि, उनकी शादी रजिस्टर्ड नही थी. अब तीसरी बार बाला ने अपनी रिश्तेदार कोकिला संग शादी रचाई है.