Tej Pratap Yadav: तेजस्वी की विधानसभा में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे तेज प्रताप, बोले- ‘आपका विधायक फेल हो गया’

image 70

Tej Pratap Yadav: बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ का सितम जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का विधानसभा क्षेत्र राघोपुर भी बाढ़ से प्रभावित है. लालू परिवार और राजद से बाहर किए गए तेज प्रताप यादव राघोपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने गए थे. (Tej Pratap Yadav) इस दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें तेज प्रताप तेजस्वी यादव पर सवाल उठाते नजर आए.

तेज प्रताप यादव राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के बिदुपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने गए थे. इस दौरान वो एक घर में पहुंचते हैं. यहां उन्होंने एक महिला से पूछा,

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बता दें कि तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. तेज प्रताप यादव राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों के बीच नाव पर सवार होकर राहत सामग्री बांटते नजर आए. (Tej Pratap Yadav) इस दौरान सामग्री लेने के लिए लोगों की भीड़ लग गई और तेज प्रताप की नाव के आस-पास सभी लोग इकट्ठा हो गए. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव के रील बनाने पर तंज किया. उन्होंने कहा,

वर्तमान सरकार आपकी मदद नहीं कर रही है. सरकार फेल है. विधायक भी आपका फेल है नाच रहा है, गा रहा है.

ये भी पढ़ें –Lucknow News: लखनऊ पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोरों का गिरोह! कबाड़ी, ट्रक ड्राइवर और पेंटर ने बना रखा था ‘गैराज ऑफ क्राइम’, 10 गाड़ियां बरामद

Tej Pratap Yadav: पहले भी तेजस्वी पर कस चुके हैं तंज

लालू परिवार और राजद से बाहर किए जाने के बाद ये पहला मौका नहीं है, जब तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. कभी तेजस्वी को अर्जुन और खुद को उनका कृष्ण बताने वाले तेज प्रताप बीते दिनों जहानाबाद में ‘अबकी बार तेजस्वी सरकार’ के नारे पर भड़क गए थे. सभा में तेज प्रताप ने जोर देकर कहा था सरकार जनता की होती है, न कि किसी व्यक्ति विशेष की. (Tej Pratap Yadav) ये मामला 30 अगस्त का है. तेज प्रताप जहानाबाद के घोसी विधानसभा क्षेत्र में एक प्रचार कार्यक्रम में अपनी पार्टी के भावी प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें –Son of Sardaar 2 Review: सन ऑफ सरदार 2 देखने के बाद Ajay Devgn पर भड़का युवक कहा-मुझे पागल कुत्ते ने काटा था, देखें वीडियो

महुआ से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप

तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र में तेज प्रताप यादव के पहुंचने से सियासी चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है. तेज प्रताप अभी समस्तीपुर जिले के हसनपुर से विधायक हैं, लेकिन इस बार उन्होंने महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ने की बात कही है. तेज प्रताप यादव जनशक्ति जनता दल से चुनाव लड़ेंगे. उनके करीबी बालेंद्र दास ने साल 2024 में यह पार्टी बनाकर लोकसभा चुनाव लड़ा था. इस पार्टी को चुनाव आयोग की मान्यता भी मिल गई है.

Exit mobile version