Shahdol
शहडोल जिले और अनूपपुर जिले के मध्यवर्ती सीमा में बने ओरिएंट पेपर मिल कागज कारखाना के सोडा कास्टिक यूनिट में कल दिनांक की रात करीब 8:00 बजे के वक्त क्लोरीन गैस का रिसाव बड़ी तेजी से फैला जिसमें वहां से सटे घनी आबादी वाले बस्ती में अफरा तफरी का माहौल बन गया (Shahdol) और इस क्लोरीन गैस के फैलने से कई लोग इस गैस की चपेट में आए जिन्हें आनन फानन में वही स्थिति अस्पताल में भर्ती कराया गया परंतु वहां भी सुचारु व्यवस्था न होने के कारण उन्हें शहडोल रेफर किया गया (Shahdol) आपको बता दें कि जिस वक्त यह अपरा तफरी मची उस वक्त जिन- लोगों को गैस ने अपनी चपेट में लिया उन्हें आंखों में जलन सांस लेने में दिक्कत एवं चक्कर जैसी समस्याएं उत्पन्न होने लगी जिला प्रशासन को जैसे ही घटना की जानकारी लगी उन्होंने तत्काल कंपनी प्रबंधन से उस प्लांट को बंद कराया जहां से क्लोरीन गैस का रिसाव हो रहा था। वैसे तो हमेशा ही ओरिएंट पेपर मिल सुर्खियों में नजर आता है चाहे वह किसी की मौत का मामला हो या फिर लापरवाही का इसी लापरवाही के नतीजे के कारण एक बार फिर वार्ड वासी इस घटना की चपेट में आए और कई घंटे तक लोग अपनी घरों को छोड़ छोड़ कर दूर भागते रहे क्या इसी तरह से ओरिएंट पेपर मिल स्थानीय लोगों के साथ कर रहा मौत का सौदा।