Jharkhand: लहलहे पंचायत भवन के सभागार में आज निर्वाची पदाधिकारी सचिंद्र दास के समक्ष लहलहे प्राथमिक सहयोग समिति लिमिटेड (पैक्स) के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन पर्चा भरने वालों में से राम निवास तिवारी, सरयू विश्वकर्मा, धर्मेंद्र यादव । पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामनिवास तिवारी ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा आज लहलहे पंचायत में सहकारिता विभाग की जो बिल्डिंग दिख रही है जिसे धान क्रय केंद्र के नाम से जाना जाता है लहलहे पंचायत की जनता ने मुझे आशीर्वाद एवम प्यार रूपी समर्थन देकर मुझे अध्यक्ष बनाया था जिसे हमने सौगात के रूप में ऐसे छोटे मोटे कई कार्य कराए। ससमय खाद , बीज,फसल बीमा इत्यादि कार्यों को सक्रिय होकर कराया। वहीं नामांकन पर्चा भर रहे धर्मेंद्र यादव ने कहा आज की युवा पीढ़ी भी खेती के उन्नत किस्म अपनाकर आत्म निर्भर बनना चाह रहे हैं लोगों के प्यार आशीर्वाद से अगर मैं अध्यक्ष पद हासिल किया तो सभी युवा बेहिचक मुझसे सहयोग ले पाएंगे।
Jharkhand: आगे की कार्यवाही
अब निर्वाची पदाधिकारी नामांकन पत्रों की जांच करेंगे। इसके बाद चुनाव कार्यक्रम जारी किया जाएगा।