Tiger vs Pathaan: पठान में शाहरुख खान और सलमान खान को एक साथ देखने के बाद चर्चा होने लगी थीं कि इन दोनों सुरस्टार को लेकर एक फिल्म बनाई जाए. दर्शकों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए टाइगर वर्सेस पठान के चर्चे तेजी से होने लगे थे. YRF सलमान और शाहरुख के साथ सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बनाने की तैयारी कर रहा है. ये भी जानकारी सामने आई थी कि फिल्म में पठान और टाइगर आमने-सामने होंगे और ये फिल्म 2024 में फ्लोर पर उतारी जाएगी.
वहीं अब मिली जानकारी के अनुसार मेकर्स ने दोनों सितारों को अलग-अलग मुलाकात के दौरान फिल्म की कहानी सुना दी है. आदित्य चोपड़ा ने शाहरुख और सलमान से अलग-अलग मुलाकात की और पूरी स्क्रिप्ट सुना दी है. वहीं कहानी सुनते ही दोनों सितारों ने अपनी हामी भर दी है. (Tiger vs Pathaan) टाइगर वर्सेस पठान में दो सुपर जासूसों, टाइगर और पठान की एक अलग कहानी दिखाई जाएगी. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करने वाले हैं. फैंस दोनों सुपरस्टार्स को एक-दूसरे के खिलाफ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
माना जा रहा है कि फिल्म की कहानी को लॉक कर दिया गया है. टाइगर 3 दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है. वहीं सलमान खान के फ्री होते ही टाइगर वर्सेस पठान की तैयारियां तेजी से शुरू कर दी जाएंगी. अगले साल इस फिल्म शूटिंग भी शूरू कर दी जाएगी. वहीं खबरें ये भी हैं कि फिल्म की तैयारियों के लिए 5 महीने का लंबा वक्त लगने वाला है. अगर सब सही रहा तो ये YRF का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट हो सकता है.
बता दें, फिल्म करण अर्जुन के 25 साल बाद ये पहली बार होगा जब शाहरुख और सलमान कोई फिल्म बतौर लीड एक्टर्स करने वाले हैं. इस जोड़ी को साथ देखना फैंस के लिए हर बार काफी मजेदार होता है. वहीं जबसे इस फिल्म को लेकर चर्चा शुरू हुई है. मेकर्स के ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी आ गई है. वही फैंस भी मेकर्स और स्टार्स की इस फिल्म पर अपनी निगाहें टिकी हुई हैं.