Unnao News: भारतीय जनता पार्टी के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने शनिवार को एक बार फिर सियासी हलकों में हलचल मचा दी। (Unnao News) अपने उन्नाव स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके परिवार को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा, “जिस दिन चाहूंगा, उस दिन अखिलेश यादव और उनका पूरा परिवार भाजपा में आ जाएगा।” उन्होंने आगे कहा, “अगर भाजपा में नहीं आएंगे तो एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के साथ जरूर जुड़ेंगे।”
साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव के परिवार से अपने निजी और करीबी संबंधों का हवाला देते हुए कहा, “मैं अखिलेश के परिवार का मुखिया हूं। हमारा आपसी नाता बहुत गहरा है और उनका पूरा परिवार मेरा सम्मान करता है। (Unnao News)” यह बयान उस संदर्भ में आया है जब कुछ दिन पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा था कि “मेरे अनुरोध पर साक्षी महाराज सपा में आ जाएंगे।” इस पर पलटवार करते हुए साक्षी महाराज ने अब यह कहकर राजनीतिक चर्चा को और तेज कर दिया है।
पत्रकारों से बातचीत में साक्षी महाराज ने जाति जनगणना के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी। (Unnao News) उन्होंने कहा, “मैं खुद ओबीसी समाज से आता हूं और इस समाज का मुझ पर बड़ा एहसान है। मैं जानता हूं कि नरेंद्र मोदी किसी के दबाव में काम नहीं करते, लेकिन मैंने व्यक्तिगत रूप से जाति जनगणना के लिए प्रयास किया है। इससे समाज के वंचित वर्गों को और सशक्त किया जा सकेगा।”
साक्षी महाराज के इस बयान को आगामी चुनावों की रणनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है। (Unnao News) उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की नीतियां सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली हैं और जातिगत आंकड़ों का संग्रह सामाजिक न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है और 2024 में एक बार फिर भाजपा सरकार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी।