UP: “गुमशुदा व्यक्ति राकेश कुमार गुप्ता के संबंध में सार्वजनिक सूचना एवं सहयोग की अपील

WhatsApp Image 2025 05 03 at 11.01.20 AM 1

UP: सर्वसाधाराण को सूचित किया जाता है, कि दिनांक 21 अप्रैल 2025 को श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता पुत्र स्व0 राम नारायण गुप्ता निवासी नई बाजार मारवाड़ी मोहल्ला थाना पचपेड़वा, जनपद बलरामपुर मोबाइल नं0 9793071663 ने थाना आकार लिखित सूचना दी है, कि मेरा भाई राकेश कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 राम नारायण गुप्ता निवासी नई बाजार मारवाड़ी मोहल्ला थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर दिनांक 18 अप्रैल 2025 को घर से कही चला गया है। अभी तक वापस नही आया है। इस सम्बंध में थाना स्थानीय पर गुमशुदगी दिनांक 21 अप्रैल 2025 को दर्ज है। गुमशुदा का हुलिया निम्न प्रकार है।

आंख, नाक औसत तथा दोनो कान बन्द है। तथा अन्दर की तरफ सिकुड़े हुए है चेहरा गोल, रंग गेहुआं, सिर पर आधे बाल सफेद व काले है। आवाज में मनमनाहर, (आवाज साफ नही) उम्र करीब 40 वर्ष, उचाई लगभग 5 फीट कपड़े का रंग नीला पैन्ट और नीला शर्ट व पैरो में चप्पल पहले हुए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

UP: यदि उपरोक्त

गुमशुदा के सम्बंध में कोई सूचना किसी थाने या जनता के किसी व्यक्ति के पास हो तो इस सम्बंध में थाना पचपेड़वा, जनपद-बलरामुपर के निम्न मोबाइल नम्बरो पर अवगत कराये ।

प्रभारी निरीक्षक थाना पचपेड़वा – जनपद बलरामपुर सी० ओ० जी० नम्बर 9454403027

उप निरीक्षक अमित चौरसिया थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर मोबाइल नम्बर 7800613025

Exit mobile version