UP By-Election : यूपी में समाजवादी पार्टी सभी नौ सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने जा रही है। इस बात की जानकारी खुद अखिलेश यादव से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिये दी है। गठबंधन के साथ लड़ रही कांग्रेस इस चुनाव में सपा को अपना पूरा सहयोग देगी। अखिलेश यादव ने इस बात की जानकारी देते हुए राहुल गाँधी के साथ तस्वीर भी शेयर की है। इस समझौते के बाद कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तंज कसा है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपना ऑफिस और झंडा भी समाजवादी पार्टी के हवाले कर देना चाहिए।
UP By-Election : कांग्रेस को अपना “दफ़्तर” और “झण्डा” भी “सपा” को सौंप दो
आचार्य प्रमोद आये दिन अपने बयान को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते है। अधिकतर ऐसा देखा जाता है कि आचार्य प्रमोद कांग्रेस और राहुल गाँधी पर ही तंज कसते है। इस बार भी ऐसा ही हुआ जैसे ही समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव की सभी सीटों पर अकेले लड़ने का ऐलान किया वैसे ही आचार्य प्रमोद ने तंज कसते हुए ट्वीट कर दिया।
कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए एक्स पर लिखा- ‘कांग्रेस को अपना “दफ़्तर” और “झण्डा” भी “सपा” को सौंप देना चाहिये। आपको बता दें कि इस उपचुनाव में कांग्रेस पांच सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी लेकिन समाजवादी पार्टी ने उनके लिए सिर्फ दो गाजियाबाद और खैर सीट ही छोड़ी थी। जिसके बाद दोनों दलों के बीच बातचीत बिगड़ गई। दरअसल कांग्रेस फूलपुर और मझवां सीट से भी चुनाव लड़ना चाह रही थी लेकिन अखिलेश ने यहाँ अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी थी।
UP By-Election : 13 नवंबर को डाले जायेंगे वोट
यूपी में होने वाले उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर तय कर दी गई है। आज बीजेपी ने अपने सात उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी कर दी गई है। यूपी का ये चुनाव कई मायनों में खास माना जा रहा है। यह चुनाव आगे आने वाले विधानसभा चुनाव की दिशा और दशा भी तय करेगी। इसीलिए दोनों पार्टियां इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं।