UP News: कैंटीन में एक साल से मुफ्त कर रहा था स्वस्थ्य कर्मचारी नाश्ता, पैसे मांगने पर बोला- अपनी कैंटीन उठाकर ले जाओ

UP News: बागपत। सीडीओ तब हैरान रह गए जब सीएचसी बिनौली की कैंटीन संचालिका ने एक कर्मचारी से भुगतान नहीं करने की गुहार लगाई। बोलीं कि सीएचसी पर एक साल में प्रसव को आईं महिलाओं को चाय-नाश्ता तथा भोजन करवाया लेकिन भुगतान के बजाय धमकी दे रहा है कि अपनी कैंटीन उठाकर ले जाओ। सीडीओ ने सीएमओ को समस्या का निस्तारण कराकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

UP News: खाने के बाद नहीं देता है रुपये

राष्ट्रीय आजीविका मिशन में गठित महिला स्वयं सहायता समूहों को सीएचसी बिनौली पर कैंटीन आवंटित है। (UP News) शुक्रवार को दौझा की गीता ने सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव से लिखित में शिकायत कर स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मी पर भुगतान न करने का आरोप लगाया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पैसे मांगने पर देता है धमकी

उन्होंने कहा कि चिकित्साधिकारी के कहने पर वे कैंटीन चला रहीं हैं। उनकी आर्थिक स्थिति खराब है जिससे कैंटीन से होने वाली आय से वे परिवार का चला रहीं हैं। उन्होंने एक साल तक सीएचसी में चाय, नाश्ता, भोजन की आपूर्ति की लेकिन जैसे ही वे भुगतान की मांग करतीं हैं वैसे ही एक कर्मी उन्हें जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर कहते हैं कैंटीन उठाकर ले जाओ और कार्यालय से भगा देते हैं। भुगतान नहीं मिलने से कर्जमंद हो गई। सीडीओ से भुगतान कराने की मांग की है। सीडीओ ने सीएमओ को तीन दिन में इस समस्या का समाधान कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

Exit mobile version