UP News : यूपी में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, लखनऊ में पारा 45℃ पार, इन क्षेत्रों में अगले पांच दिनों तक बारिश का अनुमान

UP News : उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मौसम ने करवट ले ली है। बीते दिन एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में आंधी, बारिश और ओले ने भीषण गर्मी पर ब्रेक लगा दिया है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक अलग-अलग हिस्सों में आंधी, बारिश और ओले गिरने की संभावना व्यक्त की है। ऐसे में गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। हालांकि बीते दिन लखनऊ में तापमान 45 डिग्री पार कर गया है, जो रिकॉर्ड है। इससे पहले वर्ष 1995 में पारा 46.5 डिग्री दर्ज किया गया था।

UP News : लखनऊ में पारा 46.5 डिग्री दर्ज

मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आज यानी 31 मई को प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित आस-पास के क्षेत्र में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही गरज के साथ हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना है। यहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। बीते दिन लखनऊ का तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया गया है, जो रिकॉर्ड है। इससे पहले 31 मई 1995 को पहली बार लखनऊ में पारा 46.5 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं, न्यूनतम तापमान 29 मई, 1982 को 34.2 डिग्री दर्ज किया गया था, इसके बाद आज 32.4 डिग्री दर्ज किया गया है। हालांकि इस बीच राहत भरी खबर है।

UP News : अगले पांच दिनों तक मौसम में दिखेगा बदलाव

मौसम विभाग ने सूबे के पश्चिमी और पूर्वी, दोनों क्षेत्रों में अगले पांच दिनों तक यानी 04 जून तक बारिश होने का अनुमान जताया है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इसके साथ कुछ क्षेत्रों में लू असर बरकरार रहेगा। कुछ स्थानों पर बादलों की गरज और चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। मौसम में अचानक हुए बदलाव के कारण भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।

UP News : इन क्षेत्रों में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, सूबे के कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली एवं आस पास के क्षेत्र में बादलों की गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोकेदार हवाएं भी चल सकती हैं।

UP News : यहां रात्रि में गर्मी करेगी परेशान

वहीं, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आस पास के क्षेत्र में उष्ण रातें होने की संभावना है।

UP News : आंधी और बारिश ने बदला मौसम का मिजाज

एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश के आगरा, मैनपुरी, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सिद्वार्थनगर, बरेली, कानपुर सहित कई जनपदों में बीते 30 मई को आंधी, बारिश और ओले ने गर्मी से कुछ राहत दी है। इसके साथ ही तेज आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ पौधे गिर गए हैं, बिजली के खम्भे और टिन शेड उखड़ गए हैं।

Exit mobile version