UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक दारोगा ने सर्विस रिवॉल्वर से अपनी पत्नी को गोली मार दी. दारोगा की पत्नी डेढ़ महीने की प्रेग्नेंट थी. उसे तीन गोलियां लगी हैं. शुरुआती जांच में घरेलू विवाद में गोली मारने की वजह सामने आई है. उधर दारोगा की करतूत से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आरोपी दारोगा की सास ने कहा कि दहेज में 25 लाख रुपये कैश दिया था फिर भी वो 50 सोने की अंगूठी की मांग कर रहा था.
UP News: दोनों के बीच था घरेलू विवाद
जानकारी के मुताबिक, दरोगा शशांक मिश्रा और उनकी पत्नी के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी। (uttar pradesh) दोनों के संबंध ठीक नहीं चल रहे थे, जिसके कारण घर में तनाव का माहौल रहता था। वारदात वाले दिन यानी रविवार को भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि दरोगा शशांक मिश्रा ने अपनी सरकारी पिस्टल अपनी पत्नी पर तान दी और तीन गोलियां दाग दी।
अचानक फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसियों में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर जब वे पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चौकी इंचार्ज शशांक मिश्रा की पत्नी को खून से लथपथ देखा। आरोपी अपनी पत्नी को अस्पताल में एडमिट कराकर भाग निकला। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्राइम स्पॉट को सील कर दिया है। जिस सरकारी पिस्टल से गोली चलाई गई है, वो फरार दरोगा के पास ही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है। वहीं, वरीय अधिकारी भी विभागीय कार्रवाई में जुट गए हैं।
मायके वालों ने लगाए ये आरोप
आरोपी का ससुर भी यूपी पुलिस में दरोगा है. शशांक की पत्नी और मायके वालों का आरोप है कि आरोपी वो 50 सोने की अंगूठियां अतिरिक्त दहेज में मांग रहा था. मांग ना पूरी होने पर दारोगा ने गोली मारी है. शशांक की 2021 में शालिनी रावत से शादी हुई थी. मायके वालों के मुताबिक, उन्होने लगभग 40 लाख रुपये की शादी की थी. शादी के बाद भी शशांक अतिरिक्त दहेज की मांग करता था.