UP News : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार दोपहर अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक न्यूजपेपर की कटिंग शेयर की। इसमें जिक्र है कि यूपी के एक पूर्व चर्चित नौकरशाह की उत्तराखंड स्थित आलीशान कोठी से 50 करोड़ की चोरी हो गई। अखिलेश ने इस खबर पर मजे लेते हुए लिखा है- ‘रिश्ता ये हमजोली-सा है, चोर के घर में चोरी-सा है।’ अखिलेश यादव के इस पोस्ट पर कमेंट करने वालों की बाढ़ आ गई है। अधिकांश यूजर्स ने लिखा है- ‘चोर चोर मौसेरे भाई, यूपी में आजकल यही चल रहा है।’
अखिलेश यादव ने जिस अखबार की कटिंग शेयर की है, उसमें लिखा है- ‘सूबे के एक पूर्व चर्चित नौकरशाह की उत्तराखंड में आलीशान कोठी से 50 करोड़ की चोरी होने की चर्चा इन दिनों नौकरशाही में खूब हो रही है। पर साहब ने चुप्पी की चादर ओढ़ रखी है। खास बात यह है कि इतनी बड़ी चोरी के बाद भी साहब ने न तो मुकदमा दर्ज कराया और ना ही कोई कार्रवाई होने दी। अंदरखाने ही चोरों का पता लगाने की कोशिश जरूर हो रही है। पूरा मामला गोपनीयता के साथ सलटाने के जतन किए जा रहे हैं। इसलिए चोरी से अधिक चर्चा मामले पर चुप्पी को लेकर है।’
UP News : .पर मैडम गहरे सदमे में
अखबार की कतरन में आगे लिखा है- ‘गोपनीयता का आलम यह है कि साहब के बगलगीरों को भी इसकी भनक नहीं लगने दी गई। अब तो अफसरों की शाम की पार्टी में भी इस पर चर्चा हो रही है। बताने वाले यहां तक कह रहे हैं कि पूर्व चर्चित नौकरशाह तो बाहर से नॉर्मल दिखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं पर मैडम गहरे सदमे में हैं।’
UP News : ‘जब चोर के घर में चोरी हो जाए’
अखिलेश यादव के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देने वालों का तांता लगा हुआ है। विशाल ज्योति देव अग्रवाल नामक यूजर ने लिखा है- ‘चोर को सांप सूंघ जाए, वैसा ही मामला है। काली कमाई का हिस्सा ऊपर तक पहुंचा होगा, इसीलिए सब मौन धारण किए हुए हैं।’ सुशील कुमार यादव ने लिखा है- ‘पूरे प्रदेश में चारों तरफ लूटपाट हो रही है। लूटने वाले भी उन्हीं के लोग हैं और खोजने वाले भी उन्हीं के लोग हैं। सब लोग मिलजुल कर खा रहे हैं और प्रदेश में अराजकता का माहौल बना रहे हैं।’ राघवेंद्र यादव नामक यूजर लिखते हैं- ‘जब चोर के घर में चोरी हो जाए तो ऐसा ही होता है।