UP NEWS: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस ने गैंगस्टरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों की 3.77 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है। इनमें से दो आरोपी देह व्यापार में लिप्त थे, जबकि दो गोकशी में शामिल थे।
कासिमपुर पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त पुल्लू पुत्र चुन्नी लाल और सोनू पुत्र भूरे निवासी नटपुरवा की एक करोड़ 76 लाख 500 रुपए की संपत्ति कुर्क की। UP NEWS: इनमें एक मकान, एक दुकान और एक कार शामिल है।
गैंगस्टरों की 3.77 करोड़ की संपत्ति कुर्क
वहीं, संडीला पुलिस ने गोकशी करने वाले शहाबुद्दीन उर्फ शाबू पुत्र मो. फरियाद निवासी पटेला थाना खुटहल जनपद जौनपुर और शमीम पुत्र मो. सलीम निवासी रावतपुर जनपद कानपुर की दो करोड़ एक लाख 64 हजार रुपये की संपत्ति कुर्क की। इनमें दो मकान, एक दुकान और एक कार शामिल है।
UP NEWS: यह कार्रवाई हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के आदेश पर की गई।
फर्रुखाबाद में माफिया पर बुलडोजर
इससे पहले सोमवार को फर्रुखाबाद जिले में भी योगी सरकार ने माफिया पर कार्रवाई करते हुए बसपा नेता अनुपम दुबे के ठंडी सड़क स्थित होटल ‘गुरु शरणम पैलेस’ को बुलडोजर से गिरा दिया था। इस होटल की कीमत करोड़ों में बताई जाती है।
योगी सरकार ने गैंगस्टरों और माफियाओं पर नकेल कसने के लिए अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत अब तक कई आरोपियों की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।