UP News : बहराइच में नहीं थम रहा आदमखोर भेड़ियों का आतंक, ढाई साल की मासूम को बनाया निवालाउत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का हमला लगातार जारी है। वन विभाग, पुलिस और प्रशासन के लगातार सर्च ऑपरेशन के बाद भी आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिल पाई है। वहीं, भेड़ियों के हमले में एक बच्ची की मौत की खबर सामने आ रही है। रविवार को हुए भेड़िये के हमले में ढाई वर्षीय बच्ची की जान चली गई। वहीं, एक और हमले में भेड़ियों ने बुजुर्ग महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मार्च माह से शुरू हुए भेड़ियों के हमलों में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें से 9 बच्चे की मौत भेड़ियों के हमले में हुई है। बहराइच के महसी इलाके में भेड़ियों के हमलों के कारण दहशत का माहौल है।
बहराइच के महसी इलाके में पहला हमला रात 12 बजे हुआ। इस हमले में भेड़ियों ने बुजुर्ग महिला को निशाना बनाया। उन्हें घायल कर दिया। महिला की चीख सुनकर लोग जुटे तो भेड़िये भाग खड़े हुए। इसके बाद भेड़ियों ने दूसरा हमला सुबह 4 बजे किया।
इस हमले में मासूम की मौत हो गई। मां के पास सोती बच्ची को भेड़िये उठा ले गए। अब वन विभाग की टीम ने आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए महसी इलाके में सर्च ऑपरेशन को तेज कर दिया है।
UP News : घर से एक किलोमीटर दूर मिला शव
बहराइच के गरेठी गुरुदत्त सिंह पुरवा गांव में भेड़ियों का हमला हुआ। सुबह करीब चार बच्चे गांव में भेड़ियों ने हमला किया। ये भेड़िये बच्ची को उठाकर ले गए। घर में बच्ची को न देखकर परिजनों का माथा ठनका। उसकी खोजबीन शुरू हुई। घर से करीब एक किलोमीटर दूर बच्ची का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया। बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी। इस दौरान भेड़ियों ने बच्ची को उठा लिया। अब पूरे गांव में भेड़ियों के हमले के बाद दहशत बढ़ गई है।
UP News : बरबीघा कुटिया में बुजुर्ग महिला घायल
महसी में आदमखोर भेड़ियों के ताबड़तोड़ हमले जारी हैं। 24 घंटे में महसी में भेड़ियों ने तीसरी वारदात को अंजाम दिया। घर में सो रही 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर भेड़िये ने हमला बोल दिया। बुजुर्ग महिला का गला दबोचकर भेड़िया घर से बाहर खींचता ले आया। महिला की चीख पुकार सुन कर परिजन जाग गए। इसके बाद हाका लगाना शुरू किया। इसके बाद भेड़िया भागा। वृद्धा को इलाज के लिए महसी सीएचसी में भर्ती कराया गया। इसके बाद उन्हें हालत गंभीर में बहराइच मेडिकल कालेज रेफर किया गया। घायल महिला महसी के बारह निगाह मौजा कुटिया की निवासी हैं।
भेड़ियों के हमले में अब तक 41 लोग घायल हो चुके हैं। बहराइच में पिछले डेढ़ माह से लगातार भेड़ियों का हमला जारी है। पिछले एक पखवाड़े से आदमखोर भेड़ियों ने लोगों को निशाना बनाया है। वहीं, वन विभाग की टीम का अभियान जारी है। करीब 18 टीमें ऑपरेशन भेड़िया में लगी हुई हैं। अब तक चार भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है। वहीं, दो भेड़ियों की तलाश जारी है। इन्हीं आदमखोर भेड़ियों का हमला लगातार जारी है। भेड़िये इतने चालाक हैं कि वे ड्रोन कैमरों से भी खुद को बचा रहे हैं और लगातार हमले कर रहे हैं।