UP News : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में 28 अगस्त को हुए डकैती कांड के बाद से यूपी की राजनीति में गरमाहट बढ़ती जा रही है। पहले तो डकैती की घटना को प्रदेश में व्यापारियों के लिए असुरक्षित माहौल के तौर पर पेश किया गया। इसके बाद यूपी पुलिस एक्टिव हुई। मामले की जांच में यूपी एसटीएफ को जोड़ा गया। कार्रवाई शुरू हुई। आरोपी मंगेश यादव का एनकाउंटर हुआ। इसके बाद राजनीतिक पारा हाई हो गया।
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती तक इस मुद्दे पर हमलावर दिखे। सवाल एनकाउंटर पर उठा तो जवाब एडीजी और यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश की तरफ से आया है।
UP News : पांच सितंबर को हुआ एनकाउंटर
28 अगस्त को आभूषण दुकान में डकैती के नौवें दिन सुल्तानपुर में आरोपी मंगेश यादव का एनकाउंटर हुआ। इसमें मंगेश की मौत हो गई। इसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एनकाउंटर को फर्जी बता दिया। मंगेश के परिजनों ने भी इस पर सवाल उठाए। यूपी एसटीएफ की टीम की फोटो ने एनकाउंटर मसले पर भूचाल मचा दिया। एसटीएफ डीएसपी डीके शाही और अन्य पुलिसकर्मी चप्पल पहने हुए एनकाउंटर स्पॉट पर खड़े दिखे। इसके बाद से कई सवाल खड़ा हो गया। सबसे बड़ा सवाल कि आखिर पुलिस अफसर और सिपाही एक खतरनाक अपराधी का पीछा करने के लिए चप्पल पहन कर इतने कैजुअल तरीके से कैसे चले गए? सवाल यह भी कि कैसे एसटीएफ टीम ने मेन रोड से नीचे बारिश के इस मौसम के कीचड़ भरी सड़क पर चप्पल पहन कर इतने खूंखार अपराधियों का पीछा किया? कैसे सटीक निशाना लगाकर बाइक पर जा रहे दो में से एक अपराधी यानी मंगेश यादव को ढेर कर दिया? बुलेटप्रूफ जैकेट तक न होने की बात आई।
UP News : फिर राजनीतिक संग्राम
यूपी एसटीएफ टीम के कैजुअल ड्रेस में एनकाउंटर की तस्वीरों पर राजनीतिक संग्राम मच गया। अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला। मंगेश के यादव होने के कारण एनकाउंटर होने की बात कही गई। इस मामले में दर्ज एफआईआर में कहा गया कि मंगेश सुल्तानपुर-जौनपुर रोड से गुजरने वाला था। खुफिया सूचना पर कार्रवाई हुई।
UP News : एडीजी ने किया खुलासा
एडीजी अमिताभ यश ने मंगेश एनकाउंटर को लेकर उठ रहे तमाम सवालों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि स्पेशल टास्क फोर्स का गठन अपराधियों के खिलाफ एक्शन के लिए किया गया है। एसटीएफ परिस्थितियों को देखते हुए कार्रवाई को अंजाम देती है। जंगल के ऑपरेशन में अलग तरह के कपड़ों का प्रयोग किया जाता है। खुफिया एक्शन में एसटीएफ के लोग गंजी और लुंगी पहनकर भी जाते हैं। उन्होंने मंगेश एनकाउंटर की वायरल तस्वीरों को लेकर भी बड़ा खुलासा किया। उन्होंने दावा किया है कि मंगेश यादव एनकाउंटर के दिन अधिकारी का जूता कीचड़ में गीला हो गया था।
UP News : मामले में हुई पूछताछ
एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि मंगेश यादव के एनकाउंटर में कुछ फोटो को वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर हमने संबंधित अधिकारी से बात की। उन्होंने बताया कि फोटो सूर्योदय के समय की है। अपराधी से एनकाउंटर की घटना रात 3:30 बजे हुई थी। दोनों में लगभग तीन घंटे का अंतर है। एडीजी को अधिकारी ने बताया कि उनका जूता कीचड़ से सन गया था। इसलिए, उन्होंने गाड़ी में रखी अपनी चप्पलों से बदल लिया था। इसे हमलोग कोई मुद्दा नहीं मान रहे हैं। अपराधियों के खिलाफ जब एक्शन होता है तो समय के आधार पर एसटीएफ रणनीति तैयार करती है।