UP News : यूपी सरकार में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि जब योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो लोगों ने सोचा था कि वे अपनी वेषभूषा में परिवर्तन करेंगे। योगी जी ने CM बनने के बाद भी कोई परिवर्तन नहीं किया है। सीएम योगी उसी वेशभूषा में हैं, जैसे पहले रहा करते थें। कपिलदेव ने बताया कि सीएम योगी उसी वेशभूषा, न के बराबर बाल और अभी भी प्लास्टिक की चप्पल पहनते हैं।
UP News : सीएम योगी को नहीं चाहिए सर्टिफिकेट
इतना ही नहीं, योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद अभी भी तख्त पर सोते है और रोजाना सुबह 4 बजे उठने के साथ ही योग करते हैं। उन्होंने सपा मुखिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ‘योगी’ है कि नहीं, क्या अब इसका सर्टिफिकेट भी अखिलेश यादव देंगे। योगी सरकार के मंत्री ने कहा कि सीएम योगी ‘योगी’ है। जहां तक क्रोध की बात है तो किस समय क्रोध करना है और किस समय स्नेह और दुलार करना है।
UP News : अखिलेश दिलाना चाहते हैं संरक्षण
सत्ता को संभालने के लिए हर तरीके के साधनों और पार्जन की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि जब जैसी जरूरत पड़ती है, सीएम योगी वैसा करते हैं। कपिल देव ने आगे कहा कि सीएम योगी अधिकारियों को गुंडों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश देते हैं और पुलिस पर हमला करने वाले गुंडे-माफियाओं को जवाब देने के लिए कहते हैं तो अखिलेश यादव को बर्दाश्त नहीं होता है। अखिलेश चाहते हैं कि कोई कितनी भी गुंडागर्दी करे, कोई कितना भी प्रदेश के अंदर अव्यवस्था फैलाए, लेकिन उसके खिलाफ कार्रवाई के बजाए उसे संरक्षण मिलना चाहिए।
UP News : अखिलेश यादव ने दिया ये बयान
बता दें, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीते दिनों अपने एक बयान में माफिया और मठाधीश को एक जैसा बता दिया था। इसके बाद से CM योगी और अखिलेश के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। सीएम योगी ने अयोध्या में कहा कि माफियाओं के सामने नाक रगड़ने वाले और दंगाईयों के सामने घुटने टेकने वाले भारत की संत परंपरा को माफिया कहते है, ये उनके संस्कार है।
अखिलेश ने कहा कि मैंने कभी किसी साधु-संत को मठाधीश नहीं कहा, लेकिन जिसे क्रोध आता हो वो योगी कैसे हो सकता है। इसलिए मैं कहता हूं, हमारे सीएम मठाधीश मुख्यमंत्री हैं। वहीं सपा मुखिया ने सीएम योगी के सपा को माफिया बताने पर कहा कि हमारी और उनकी फोटो लगाकर देख लो कौन माफिया दिखता है।