UP Petrol Diesel Price Today : उत्तर प्रदेश में 9 नवंबर को पेट्रोल डीजल के दाम में बदलाव आया है। तेल कंपनियों ने आज भी सूबे में पेट्रोल डीजल के भाव में उतार चढ़ाव किया है। इस वजह से कई जिलों में ईंधन महंगा तो कई शहर में सस्ता हुआ है। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल डीजल की बात करें तो इसमें पिछले साल मई से कोई बदलाव नहीं किया गया है। अगर आप यूपी में रह रहे हैं और टंकी पर पेट्रोल डीजल लेने जा रहे हैं तो एक बार अपने शहरे के नए रेट्स जरूरत पता कर लें?
UP Petrol Diesel Price Today : लखनऊ कानपुर में पेट्रोल डीजल का भाव
गुरुवार को यूपी की राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में ईंधन का भाव कुछ पैसे कम हुआ है। इस गिरावट के बाद लखनऊ में पेट्रोल 96.25 रुपये व डीजल 89.75 रुपए पर आ गया है। कानपुर में पेट्रोल 96.63 रुपये और डीजल 89.81 रुपये व कानपुर देहात में पेट्रोल 96.41 और डीजल 89.60 रुपये लीटर पर हो गया है। इसके अलावा यूपी के धार्मिक जिलों में पेट्रोल डीजल कुछ पैसे सस्ता हुआ है। आज वाराणसी में पेट्रोल 97.50 रुपये और डीजल 90.86 रुपये, प्रयागराज में पेट्रोल 97.46 रुपये और डीजल 90.74 रुपये, मथुरा में पेट्रोल 96.08 रुपये और डीजल 89.25 रुपये और अयोध्या में पेट्रोल 96.28 और डीजल 89.45 रुपये पर है।
UP Petrol Diesel Price Today : मेरठ में भी सस्ता हुआ तेल
मेरठ शहर में भी ईंधन के भाव से राहत मिली है। आज शहर में पेट्रोल 96.46 रुपये और डीजल 89.46 रुपये पर आ गया है। वहीं, गोरखपुर में पेट्रोल 96. 83 रुपये और डीजल 90 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए और गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए पर लीटर है। बता दें कि यूपी में माल ढुलाई व अन्य वजहों के चलते ईंधन के भाव में गिरावट हुई है तो कई जिलों में दाम बढ़े हैं।
इन जिलों में महंगा हुआ तेल
शहर–पेट्रोल का दाम–डीजल का दाम (प्रतिलीटर रुपये)
सोनभद्र (Sonbhadra) >> 97.53>> 90.71
इटावा (Etawah) >> 96.14>> 89.67
एटा (Etah) >> 96.50>> 89.67
अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) >> 97.25>> 90.44
अमेठी (Amethi) >>97.62>> 90.79
मैनपुरी (Mainpuri) >> 96.08>> 89.96
कन्नौज (Kannauj) >> 97.41>> 90.57
उन्नाव (Unnao) >> 96.58>> 89.76
बागपत (Baghpat) >>96.52>>89.70
बस्ती (Basti) >>97.32>> 90.49
बदायूं (Budaun) >>96.63>> 89.81
बुलंदशहर (Bulandshahr) >>97.43>> 90.56
चंदौली (Chandauli) >>96.73>> 89.92
चित्रकूट (Chitrakoot) >>97.53>> 90.71
अयोध्या (Ayodhya) >>97.03>> 90.22
अमरोहा (Amroha