Urfi Javed Sister Video: उर्फी जावेद की बहन को फेम मिलते ही आया घमंड, उर्फी के लिए कह दी इतनी बड़ी बात

image 236

Urfi Javed Sister Video: द ट्रेटर्स की विनर उर्फी जावेद इन दिनों अपने लीप फिलर्स की वजह से सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियों में छाई हुई हैं। उन्होंने अपने लीप फिलर्स के बाद अपना वीडियो भी शेयर किया। जिसके बाद उर्फी जावेद का चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। (Urfi Javed Sister Video) जिसके बाद उर्फी जावेद के फैंस उनके चेहरे को लेकर काफी ज्यादा चिंतित नजर आएं की कबतक सहीं होगा उर्फी जावेद का चेहरा, इन सबके बीच Urfi Javed की बहन डॉली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें उनको जो सफलता मिली है, उसपर वो बात करती हुई नजर आ रही हैं।

Urfi Javed Sister Video: उर्फी जावेद की बहन ने कहा नेम से फेम नहीं मिलता

उर्फी जावेद को फेम मिलने के बाद उन्होंने कई सारे इवेंट में अपने परिवार के सदस्यों से लोगों की मुलाकात कराई है। जिसमें उर्फी जावेद की तीन बहनें (Uorfi Javed Sisters) और एक भाई भी शामिल है। Urfi Javed की वजह से उनके परिवार को भी कहीं ना कहीं फेम मिला है। (Urfi Javed Sister Video) वो अपने शो में भी अपनी बहनों को ला चुकी हैं। बता दे कि उर्फी जावेद की तीन बहने हैं-डॉली, ऊरूसा और अरसी, इसके अलावा उर्फी का एक भाई भी है। जिसका नाम समीर असलम है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Also Read –Kevin Pietersen: केविन पीटरसन का संदेश: सरफराज की फोटो पृथ्वी शॉ को दिखाओ’, वायरल हुआ पोस्ट!

उर्फी जावेद की तरह ही उनकी बहने भी काफी ज्यादा खूबसूरत हैं। तीनों बहनों में से डॉली भी मनोरंजन जगत में अपना करियर बनाने जा रही हैं। बता दे कि डॉली जावेद को जीटीवी का एक शो ऑफर हुआ है। (Urfi Javed Sister Video) जिसके बाद टेलीचक्कर को दिए हुए अपने एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद की बहन ने कुछ ऐसा कहा कि, जिसे सुनने के बाद लोगों को आया गुस्सा, उर्फी जावेद की बहन डॉली जावेद से जब पूछा गया कि- “क्या उनको जो फेम मिला है, उसमें उनकी बहन उर्फी का सपोर्ट है, जिसपर उर्फी की बहन डॉली ने उर्फी जावेद के बारे में कहा कि उन्होंने सपोर्ट किया है लेकिन बाकि कुछ जो भी मुझे मिला है मेरी मेहनत से मिला है। एक नाम कितना फेम दिला सकता है”, जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं।

Also Read –Parliament Monsoon Session: मानसून सत्र का तीसरा दिन भी हंगामे से घिरा, लोकसभा-राज्यसभा में जबरदस्त नारेबाजी, कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित!

Urfi Javed की बहन डॉली का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया नेटिजन्स ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया, बोला कि-” ये सही तरीका नहीं है, कहने का”

Exit mobile version