Uttar Pradesh: शादी शुदा प्रेमिका ने रिश्तेदारों संग षणयंत्र कर प्रेमी को गला घोंटकर उतारा मौत के घाट,पुलिस ने किया सनसनी खेज खुलासा

WhatsApp Image 2024 07 06 at 9.30.27 PM

Uttar Pradesh: एटा जिले के जसरथपुर थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव से शुरु हुई प्रेम कहानी और उसके बाद प्रेमी की हत्या की सनसनी खेज वारदात ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है।हैरत की बात तो ये है की मृतक पंकज की प्रेमिका ने ही अपने रिश्तेदारों के साथ षण् यंत्र रच कर मौत के घाट उतार दिया।प्रेमी पंकज का शव क्षत विक्षत अवस्था में अलीगंज थाना क्षेत्र के ईदगाह रोड स्थित जंगल में पड़ा मिला है।

Uttar Pradesh: आखिर कैसे शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट

जसरथ पुर थाना क्षेत्र निवासी सुषमा देवी पत्नी उदयवीर द्वारा शुक्रवार को थाने पर लिखित तहरीर दी गई थी। (Uttar Pradesh) जिसमें पुलिस को बताया गया कि उसका बेटा पंकज अपने गांव के ही दोस्तों के साथ अलीगंज तहसील इकरार नाम वापस कराने गया था।शाम होने पर पंकज के दोस्त वापस गांव लौट आए लेकिन बेटा वापस नहीं लौटा। दोस्तों से जब जानकारी की गई तो उन्होंने बताया की किसी का फोन आने पर पंकज चला गया था और हम लोगों को तहसील में रुकने की कहकर चला गया ।काफी समय तक वापस नहीं लौटा जब फोन किया गया तो स्विच ऑफ बताने लगा।जब परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने थाने जाकर गुमसुदगी दर्ज करवाई। (Uttar Pradesh) पुलिस ने मामले की गम्भीरता को समझते हुए तत्काल पंकज की तलाश शुरु कर दी।पुलिस की प्रारंभिक जांच में घर वालों ने बताया की पंकज के गांव की ही रहने बाली एक शादीशुदा महिला से अवैध संबंध थे।पुलिस ने प्रेमी की मां की लिखित तहरीर पर राजीव सहित चार लोगों के विरुद्ध एफ आई आर पंजीकृत कर ली।

प्रेमी की हत्या का कैसे खुला राज

एटा के पुलिस कप्तान राजेश कुमार सिंह ने घटना की गम्भीरता को समझते हुए तत्काल खुलासे के लिए थाना पुलिस सर्विलांस,और स्वाट टीम को खुलासे के लिए निर्देशित किया। (Uttar Pradesh) पुलिस टीम ने अभियुक्त अनीश पुत्र राजीव को मुखबिर की सूचना पर अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित काशीराम कालोनी के समीप से गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जुर्म का इकबाल करते हुए खुलासा कर दिया।पुलिस टीम ने आरोपी की निशान देही पर जंगल से शव को बरामद कर लिया।

खौफनाक हत्या की शाजिस का हुआ खुलासा

मृतक प्रेमी पंकज के गांव की ही रहने बाली पहले से ही शादी शुदा प्रेमिका राजकुमारी से नाजायज संबंध थे। (Uttar Pradesh) दोनो का घर आमने सामने था। एक दूसरे के घर खूब आना जाना भी थी।जब इस बात की भनक प्रेमिका के नंदोई राजीव निवासी ग्रा भरापुरा को हुई तो उसको ये बात अच्छी नहीं लगी नंदोई राजीव ने पूर्व में भी कई बार प्रेमी पंकज और प्रेमिका राजकुमारी को समझाने का प्रयास किया ।लेकिन पंकज जब नहीं माना तो रिश्तेदार राजीव ने प्रेमिका पर दवाब डालकर हत्या करने की योजना बनाई।षणयत्र में राजीव दोनों बेटे अनीस और विनय भी शमिल रहे।योजना बद्ध तरीके से प्रेमी पंकज को फोन करके खेत पर बुलाया गया और मफलर से गला घोंटकर हत्या कर दी।शव को छिपाने के इरादे से कच्चे तालाब के किनारे फेंक दिया।फिलहाल पुलिस टीम ने हत्यारोपी प्रेमिका राजकुमारी और नंदोई के बेटे अनीस को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है।

Exit mobile version