Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश पुलिस की 29वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में मुनेन्द्र लोधी ने जीता स्वर्ण पदक

WhatsApp Image 2024 07 20 at 4.28.15 PM

Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश पुलिस 29वी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आर्म रेसलिंग (महिला पुरुष) मे का आयोजन दिनांक 16-7-24 से 20/7/24 तक 6वी वाहिनी पीएसी मेरठ में किया गया। (Uttar Pradesh) जिसमे 14 जोन मय पीएसी ने प्रतिभाग लिया। लखनऊ जोन की तरफ से जनपद खीरी में नियुक्त आरक्षी मुनेन्द्र लोधी ने प्रतिभाग लिया और प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया।

मुनेन्द्र लोधी की इस उपलब्धि पर लखनऊ जोन के पुलिस अधीक्षक ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि मुनेन्द्र लोधी ने न केवल अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत से यह स्वर्ण पदक जीता है, (Uttar Pradesh) बल्कि उन्होंने पूरे लखनऊ जोन का नाम भी रोशन किया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मुनेन्द्र लोधी ने अपनी इस जीत को अपने परिवार और गुरुओं को समर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा उनका हौसला बढ़ाया और उन पर विश्वास किया। उन्होंने कहा कि वह आगे भी कड़ी मेहनत करते रहेंगे और प्रदेश और देश के लिए खेलों में अपना नाम रोशन करेंगे।

यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश पुलिस के खेल विभाग द्वारा आयोजित की गई थी। इसका उद्देश्य पुलिसकर्मियों में खेल भावना को बढ़ावा देना और उनकी प्रतिभाओं को उजागर करना था। इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों जैसे कुश्ती, बॉक्सिंग, बॉडी बिल्डिंग और आर्म रेसलिंग आदि का आयोजन किया गया था।

रिपोर्ट- उमेश बंसल

Exit mobile version