Uttar Pradesh: नौ दिवसीय हिण्डाल्को रामलीला का शुभारंभ, गणेश पूजन के साथ रामायण की शुरुआत

Uttar Pradesh: नौ दिवसीय हिण्डाल्को रामलीला का शुभारंभ, गणेश पूजन के साथ रामायण की शुरुआत

Uttar Pradesh: नौ दिवसीय हिण्डाल्को रामलीला का शुभारंभ, गणेश पूजन के साथ रामायण की शुरुआत

Uttar Pradesh: रेणुकूट हिण्डाल्को रामलीला परिषद् द्वारा विगत 58 वर्षों से हिण्डाल्को रामलीला मैदान पर लगातार आयोजित हो रहे रामलीला मंचन का शुभारंभ रविवार दिनांक 15 अक्टूबर की शाम को श्री गणेश पूजन के साथ प्रारंभ हो गया। नौ दिनों तक चलने वाली इस रामलीला का समापन दिनांक 24 अक्टूबर को रावण दहन के साथ होगा।

हिण्डाल्को प्रमुख श्री एन. नागेश उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी नागेश, मानव संसाधन प्रमुख श्री जसबीर सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सीमा सिंह ने श्री गणेश पूजन तथा श्री रामचरित् मानस का पूजन कर रामलीला का शुभारंभ कराया। (Uttar Pradesh) इस अवसर पर श्रीमती एवं श्री नित्यानंद राय, श्री जगन्नाथ नायक, डॉ. भास्कर दत्ता, श्रीमती एवं श्री कर्नल (से.नि.) संदीप खन्ना, श्रीमती एवं श्री उज्ज्वल केश, श्री रवि गुप्ता, श्रीमती एवं श्री पी.के. उपाध्याय, सुश्री वनिता वासनिक, श्री राजेश तिवारी, श्री यशवंत कुमार, आदि ने भी गणेश पूजन एवं आरती किया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Uttar Pradesh: हिण्डाल्को रामलीला का नौ दिवसीय आयोजन

रामलीला के निर्देशक श्री सुनील परवाल के देखरेख में आयोजित श्री रामलीला मंचन के प्रथम दिन लगभग 250 कलाकारों द्वारा मंच पर एक साथ श्री रामचन्द्र कृपालु भगवन आरती, नारद मोह तथा नारद द्वारा भगवान विष्णु को तीन जन्म तक राक्षस बनने का श्राप देना, (Uttar Pradesh) मनु सतरुपा के द्वारा घोर तपस्या से भगवान नारायण को पुत्र रूप में प्राप्ति का वरदान, रावण द्वारा भगवान शिव से चंद्रहास तलवार की प्राप्ति आदि लीलाओं का मनमोहक मंचन किया गया जिसका हजारो लीला प्रेमियों ने आनंद उठाया।

प्रथम दिन की लीलाओं के अंत में रामलीला परिषद् के अध्यक्ष पी.के. उपाध्याय ने बताया कि दूसरे दिन रामजन्म, सीता उत्पत्ति, राम-लक्ष्मण द्वारा विश्वामित्र के यज्ञ की रक्षा, अहिल्या उद्धार तथा राम-लक्ष्मण द्वारा जनकपुर भ्रमण आदि लीलाओं का मंचन किया जायेगा। इस अवसर पर रामलीला परिषद की समिति के सभी सदस्य तथा प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के तमाम मीडियाकर्मी बन्धु मौजूद रहे।

रिपोर्ट- सुनील ठाकुर

Exit mobile version