Border 2: सनी देओल की अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 की खूब चर्चा हो रही है, जब से मेकर्स ने बॉर्डर 2 का ऐलान किया है, दर्शकों की उत्सुकता चरम सीमा पर पहुंच गई है। बता दें कि बॉर्डर 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है और आए दिन फिल्म से जुड़ा कुछ न कुछ नया अपडेट भी सामने आ रहा है। (Border 2) इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के साथ ही वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी लीड रोल में हैं। वहीं अब पता चल गया है कि वरुण धवन बॉर्डर 2 में कौन सा किरदार निभाने वाले हैं, जी हां! आइए फिर बताते हैं।

Border 2: वरुण धवन निभाएंगे ये खास किरदार
बॉर्डर 2 को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज बना हुआ है, ऐसे में दर्शक यह भी जानना चाह रहें हैं कि एक्टर्स किन किरदारों में नजर आएंगे, वहीं अब वरुण धवन के किरदार से पर्दा उठ गया है। बॉर्डर 2 को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक वरुण धवन इस फिल्म मेजर होशियार सिंह दहिया का किरदार निभाने वाले हैं, जो अपनी वीरता के लिए परम वीर चक्र जीत चुके हैं।
भारत-पाकिस्तान युद्ध में दिखाई थी बहादुरी
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन बॉर्डर 2 में मेजर होशियार सिंह दहिया का किरदार निभाएंगे, होशियार सिंह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपनी बहादुरी दिखाई थी, उनकी बहादुरी के लिए उन्हें परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया था, (Border 2) साथ ही इस युद्ध के बाद उन्हें कर्नल के रैंक पर प्रमोट कर दिया गया था। होशियार सिंह भारत पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए हमले में घायल होकर भी बहुत ही बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी, उन्होंने पाकिस्तान के कई सैनिकों को मार गिराया था और खुद भी अंत में शहीद हो गए थे। वरुण धवन ने इस किरदार को निभाने के लिए लगभग 2 महीने की ट्रेनिंग ली है।
कब रिलीज होगी बॉर्डर 2
बॉर्डर 2 फिल्म 1997 में आई फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है, इस फिल्म में सनी देओल बॉर्डर फिल्म के ही अपने किरदार मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी को दोहराते हुए नजर आएंगे। (Border 2) अभिनेता दिलजीत दोसांझ वायु सेना अधिकारी निर्मल सिंह सेखों के किरदार में होंगे, जबकि अहान शेट्टी नौसेना कमांडर के रोल में नजर आएंगे, वहीं वरुण धवन मेजर होशियार है का किरदार निभाएंगे। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित बॉर्डर 2 अगले साल 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।