Vibhu Raghave Family: निशा और उसके कजिन्स फेम विभु राघव का निधन हो गया है, विभु राघव 2022 से ही कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और अंत में कैंसर ने विभु राघव की जान ले ली। विभु राघव बहुत ही पॉजिटिविटी के साथ कैंसर को मात देने में लगे थे, लेकिन अंत में कैंसर की जीत हुई। विभु के निधन की खबर सुन उनके फैंस और दोस्तों के बीच ग़म का माहौल छाया हुआ है, सोशल मीडिया पर वे सभी विभु राघव को श्रद्धांजलि दे रहें हैं। विभु राघव अब इस दुनिया में नहीं रहें, चलिए आपको उनकी फैमिली व उनकी नेटवर्थ के बारे में बताते हैं।

Vibhu Raghave Family: विभु राघव फैमिली
विभु राघव के निधन के बार सभी यह जानना चाह रहें हैं कि क्या विभु राघव शादी शुदा थे, निधन के बाद वे अपनी फैमिली में किसे अपने पीछे छोड़ गए हैं। (Vibhu Raghave Family) तो दरअसल हम आपको बता दें कि विभु राघव अपनी निजी जिंदगी को हमेशा से ही मीडिया की नजरों से दूर रखते थे, जी हां! उन्होंने कभी भी अपनी फैमिली को लाइमलाइट में नहीं आने दिया। खबरों की मानें तो विभु राघव की शादी अभी नहीं हुई थी, वे सिंगल ही थे। वहीं उनके माता पिता के बारे में भी कुछ भी डिटेल मीडिया के पास नहीं है।

विभु राघव नेट वर्थ
विभु राघव एक बेहतरीन अभिनेता थे, वे टीवी शोज के साथ ही कुछ फिल्मों में काम कर चुके थे। विभु ने 15 वर्ष की आयु से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। साल 2012 में विभु राघव का पहला शो आया था, जिसका नाम Suvreen Guggal – the Topper of the year था। यह शो हिट हुआ था, जिसके बाद विभु लाइमलाइट में आ गए थे, फिर उन्होंने 2014 में निशा और उसके कजिन्स शो में काम किया, इस शो को भी दर्शकों का भरपुर प्यार मिला। फिर उन्होंने 2017 में Rhythm फिल्म से अपना डेब्यू किया। (Vibhu Raghave Family) वे कुछ अन्य फिल्मों व क्राइम शो सावधान इंडिया में भी काम कर चुके थे। विभु राघव अच्छी खासी कमाई करते थे, 2022 में उनकी नेटवर्थ 1 करोड़ रुपए थी, लेकिन कैंसर होने के बाद उनकी नेट वर्थ कम होती गई और अंत में उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी हो गई थी कि उन्हें इलाज के लिए लोगों की मदद लेने पढ़ गई थी।