Virat Kohli Yuvraj Singh Controversy: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है जिसने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है. (Virat Kohli Yuvraj Singh Controversy) उथप्पा ने दावा किया है कि विराट कोहली ने अपनी कप्तानी के दौरान युवराज सिंह के इंटरनेशनल करियर को खत्म करने में बड़ी भूमिका निभाई थी. उनके मुताबिक कोहली ने फिटनेस मानकों का हवाला देकर युवराज की टीम में वापसी का रास्ता रोका था.
Virat Kohli Yuvraj Singh Controversy: कैंसर को हराकर की थी वापसी
युवराज सिंह उन खिलाड़ियों में से एक थे जिन्होंने भारत को वर्ल्ड कप 2011 में जीत दिलाई थी. इसके बाद कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझने के बाद मैदान पर लौटे युवराज सिंह को सख्त फिटनेस मानकों के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था. (Virat Kohli Yuvraj Singh Controversy) उथप्पा ने कहा कि युवराज ने अपने फेफड़ों की कम क्षमता के बावजूद टीम में जगह बनाने की पूरी कोशिश की.
![Virat Kohli Yuvraj Singh Controversy: विराट कोहली पर गंभीर आरोप, जानबूझकर युवराज सिंह का करियर करवाया खत्म! पूर्व क्रिकेटर ने खोले बड़े राज 2 image 63](https://india24x7livetv.com/wp-content/uploads/2025/01/image-63.jpeg)
फिटनेस में नहीं मिली राहत
रॉबिन उथप्पा ने खुलासा किया कि युवराज ने फिटनेस टेस्ट में सिर्फ दो अंक की छूट मांगी थी, लेकिन कोहली ने इसे मंजूर नहीं किया. उन्होंने टेस्ट पास भी किया और टीम में जगह भी बनाई, लेकिन एक खराब टूर्नामेंट के बाद उन्हें पूरी तरह से बाहर कर दिया गया. उथप्पा ने कहा, “युवी पा वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने हमें वर्ल्ड कप जिताया. उन्होंने कैंसर जैसी घातक बीमारी से लड़कर वापसी की थी. लेकिन कप्तान कोहली ने उन्हें फिटनेस के मामले में कोई रियायत नहीं दी.”
![Virat Kohli Yuvraj Singh Controversy: विराट कोहली पर गंभीर आरोप, जानबूझकर युवराज सिंह का करियर करवाया खत्म! पूर्व क्रिकेटर ने खोले बड़े राज 3 image 64](https://india24x7livetv.com/wp-content/uploads/2025/01/image-64.jpeg)
युवराज का करियर अचानक खत्म
रॉबिन उथप्पा ने आगे कहा कि युवराज के साथ ऐसा व्यवहार उनके करियर के लिए घातक साबित हुआ. एक खराब टूर्नामेंट के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और वापसी का मौका नहीं दिया गया. उथप्पा के मुताबिक, “जब विराट कोहली कप्तान बने तो युवराज को वह सपोर्ट नहीं मिला जिसकी उन्हें जरूरत थी.”