Jharkhand
पलामू जिले के सदर ब्लॉक अंतर्गत लहलहे में बड़े ही धूमधाम से सृष्टि के प्रथम शिल्पकार के रूप में पहचाने जाने वाले भगवान विश्वकर्मा की पूजा मनाई गई। (Jharkhand) पूजा के दौरान श्रद्धालुओं में बड़ी उमंग देखने को मिली इतना ही नहीं मूर्ति विसर्जन के दौरान गाजे बाजे के साथ लोग झूमते नज़र आए। बता दें कि भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि के प्रथम शिल्पकार के रूप में जाना जाता है। धर्म शास्त्रों के अनुसार हर साल कन्या संक्रांति के दिन भगवान विश्वकर्मा पूजा का पर्व मनाया जाता है। (Jharkhand) ऐसी मान्यता है कि उपासना करने से आर्थिक व व्यवसायिक क्षेत्र में व्यक्ति को विशेष लाभ की प्राप्ति होती है। वहीं नवयुवक संघ विश्वकर्मा पूजा कमिटी लहलहे के लोगों ने कहा हर साल की भांति इस वर्ष पूरी उत्साह से मनाई गई है।
धर्म शास्त्रों के अनुसार, कन्या संक्रांति के दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा का पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन उनकी पूजा करने से आर्थिक और व्यावसायिक क्षेत्र में विशेष लाभ मिलता है। नवयुवक संघ विश्वकर्मा पूजा कमिटी, लहलहे के लोगों ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी यह पर्व पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।