Vivek Lagoo Death: बॉलीवुड जगत से एक के बाद एक दुखद खबर ही सामने आ रही है, बीते दिन ही करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का अंतिम संस्कार हुआ कि अब एक और जाने माने अभिनेता का निधन हो गया है। जी हां! विवेक लागू का 19 जून को निधन हो गया, विवेक लागू मराठी सिनेमा एक जाने माने अभिनेता थे, उनके निधन की खबर सामने आते ही मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है, आइए आपको विवेक लागू व उनकी फैमिली के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Vivek Lagoo Death: कौन थे अभिनेता विवेक लागू
अभिनेता विवेक लागू ने 19 जून को अंतिम सांस ली, उनका अंतिम संस्कार 20 जून को मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट पर होगा। (Vivek Lagoo Death) वे अपने पीछे अपनी इकलौती बेटी को छोड़ गए हैं। बता दें कि विवेक लागू जानी मानी अभिनेत्री रीमा लागू के एक्स पति थे। (Vivek Lagoo Death) रीमा की तरह ही विवेक लागू भी मनोरंजन जगत में अपना खूब नाम बना चुके थे। विवेक लागू मराठी इंडस्ट्री के साथ ही टीवी इंडस्ट्री में भी काम कर चुके थे, वहीं थिएटर में भी उनकी काफी रुचि थी। बता दें कि विवेक लागू फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले यूनियन बैंक में काम किया करते थे।
Also Read –Lucknow News: बेखौफ बदमाशों से खौफ खा रही लखनऊ पुलिस! चौकी के बाद चलते रहे लात-घुसे, किनारे खड़े होकर मारपीट का आनंद लेते रहे पुलिसकर्मी
विवेक ने रीमा लागू संग की थी शादी
विवेक लागू ने अभिनेत्री रीमा लागू संग शादी रचाई थी। रीमा लागू जिनका नाम हिंदी सिनेमा की दुनिया में बहुत ही सम्मान के साथ लिया जाता है, वे एक से एक बड़े अभिनेताओं के साथ काम कर चुकीं थीं, हालांकि रीमा लागू का निधन 7 साल पहले ही हो गया था, रीमा लागू का निधन 2017 में हार्ट अटैक की वजह से हुआ था। (Vivek Lagoo Death) अब यदि आपको रीमा और विवेक की प्रेम कहानी के बारे में बताएं तो रीमा लागू और विवेक लागू की प्रेम कहानी यूनियन बैंक में शुरू हुई थी, दोनों को ही फिल्मों और थिएटर में रुचि थी, इस वजह से दोनों करीब आते गए और इनकी दोस्ती फिर प्यार में बदल गई। साल 1978 में दोनों ने शादी कर ली, हालांकि शादी के कुछ सालों के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया, इसकी वजह तो सामने नहीं आई, लेकिन दोनों अलग रहने लगे। रीमा लागू और विवेक लागू की एक बेटी है, जिसका नाम मृण्मयी लागू है।
क्या करतीं हैं बेटी मृण्मयी लागू
रीमा लागू और विवेक लागू एक-दूसरे से अलग हो गए थे, लेकिन दोनों एक दूसरे का बहुत सम्मान करते थे, यहां तक कि दोनों ने दोबारा कभी शादी भी नहीं की थी। (Vivek Lagoo Death) रीमा लागू और विवेक लागू इस दुनिया में नहीं रहे, वहीं इनकी बेटी इकलौती परिवार की एकमात्र जीवित सदस्य हैं। बेटी मृण्मयी लागू भी अपने परिवार के नक्शे कदम पर चल रहीं हैं, वे बतौर निर्देशक बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम कर रहीं हैं। उन्होंने ‘थप्पड़’ और ‘स्कूप’ जैसी फिल्मों पर काम किया है।