Waqf Bill: विपक्षी दलों के कई सांसदों ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक का बहिष्कार किया। (Waqf Bill) सदस्यों ने भाजपा के एक सदस्य पर अपमाजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। साथ ही यह भी दावा किया कि समिति नियमों के अनुसार कार्य नहीं कर रही है। इसको स्वीकार्य नहीं किया जा सकता।
वक्फ विधेयक को लेकर सुझाव मांग रही समिति
बता दें, समिति देशभर में लोगों से वक्फ विधेयक को लेकर सुझाव मांग रही है। विभिन्न शहरों में हितधारकों के साथ चर्चाएं कर रही है। (Waqf Bill) इससे पहले, वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर चर्चा के लिए सोमवार को एक बैठक हुई थी।
Waqf Bill: इन लोगों ने किया बहिष्कार
मंगलवार को हुई संसदीय समिति की बैठक में शामिल कल्याण बनर्जी, गौरव गोगोई, ए राजा, मोहम्मद अब्दुल्ला और अरविंद सावंत समेत विपक्षी सदस्य नाराज होकर बाहर चले गए थे। हालांकि, करीब एक घंटे तक दूर रहने के बाद कई विपक्षी सांसद फिर बैठक में शामिल हो गए।
हालांकि, भाजपा सदस्यों ने दावा किया कि विपक्षी सदस्य समिति के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल को अपशब्द कह रहे थे। यह लगातार दूसरा दिन है जब विपक्षी सदस्य मतभेदों के कारण बैठक से उठकर चले गए।