Weather update : सर्दी का सितम जारी ,अगले पांच दिनों तक कड़ाके की ठंड , इन इलाकों पर पड़ेगा सीधा असर

Weather update : अभी सर्दी का सितम जारी रहेगा। शीतलहर और कड़ाके की ठंड से आने वाले पांच-छह दिनों तक राहत मिलने वाली नहीं है। आने वाले पांच दिनों तक सबसे ठंडी हवाएं और गलन का कहर पड़ने वाला है। ठंडी हवाओं की रफ्तार 140 समुद्री मील यानी तकरीबन 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार रहने वाली है। यूपी में भी सर्दी का सितम जारी है। बुधवार को राजधानी लखनउ समेत बाराबंकी, अयोध्या, सीतापुर, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, अमेठी, बरेली सहित अधिकर जिलों में दिन में धूप तो निकली लेकिन कंपकपी से लोग परेशान नजर आए। धूप का कोई असर नहीं दिखा।

Weather update : इन इलाकों पर पड़ेगा सीधा असर

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक बुधवार से लेकर रविवार तक यह जेट स्ट्रीम हवाएं इसी गति से वायुमंडल में बहती रहेंगी, जिसका सीधा-सीधा असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर पड़ता रहेगा। इसमें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में पड़ेगा। इस दौरान इन इलाकों में तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज हो सकती है।

Weather update :कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान


मौसम विभाग के मुताबिक जेट स्ट्रीम हवाओं का असर पहाड़ी इलाकों पर भी पड़ने वाला है। अनुमान के मुताबिक ऊपरी हिस्से में बर्फबारी और मध्य हिमालय के निचले हिस्से में बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसमें जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश समेत उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा समेत बंगाल के कुछ हिस्सों में भी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का मानना है कि अगले पांच दिनों तक इन इलाकों में खासतौर से बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में बारिश के चलते कुछ कुछ हिस्सों में मौसम साफ भी बना रह सकता है।

Weather update : कुछ हिस्सों में अभी लगातार कोहरा


मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज हो सकती है। जबकि अधिकतम तापमान में भी इतने ही तापमान की गिरावट दर्ज होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अभी लगातार कोहरा बना रहेगा।

विभाग के वैज्ञानिकों का मानना है कि अगले तीन दिनों के भीतर दिन के समय तो उतना कोहरा नहीं होगा, लेकिन सुबह और रात में यह कोहरा बढ़ेगा। इसमें पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत बिहार के कुछ हिस्सों में कोहरे का यह ट्रेंड देखा जा सकता है।शीतलहर से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़े पहनने, गर्म पेय पदार्थों का सेवन करने और बाहर निकलते समय टोपी, दस्ताने और मास्क लगाने की सलाह दी गई है।

Exit mobile version