WORLD CUP 2023: ‘जल्द टूटेगा घमंड, इनकी हालत वही होगी…’, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श के वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने पर फूटा यूजर्स का गुस्सा

WORLD CUP 2023: 'जल्द टूटेगा घमंड, इनकी हालत वही होगी...', ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श के वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने पर फूटा यूजर्स का गुस्सा

WORLD CUP 2023: 'जल्द टूटेगा घमंड, इनकी हालत वही होगी...', ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श के वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने पर फूटा यूजर्स का गुस्सा

WORLD CUP 2023: अहमदाबाद टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए 2023 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर छठी बार खिताब अपने नाम कर लिया। हालांकि, इस जीत के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मिशेल मार्श की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे लेकर यूजर्स काफी नाराज हैं।

फोटो में मिशेल मार्श वर्ल्ड कप ट्रॉफी के ऊपर पैर रखकर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। (WORLD CUP 2023) फोटो सामने आने के बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी जमकर आलोचना की। यूजर्स का कहना है कि मिशेल मार्श ने ट्रॉफी का अपमान किया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

WORLD CUP 2023: यूजर्स ने मिशेल मार्श की इस हरकत की निंदा की है।

एक यूजर ने लिखा, “अगर इन्हें वर्ल्ड कप की रिस्पेक्ट नहीं है तो ये जीत के भी हारे हुए लोग हैं, जिनके लिए ये जीत इमोशन नहीं कॉम्पटीशन है, जिसे उन्हें जीतना है बस। हमारी टीम इंडिया के लिए ये एक कॉम्पटीशन से ज्यादा एक इमोशन है।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का ये घमंड जल्द ही टूटेगा और उनकी हालत वही होगी जो आज जिम्बाब्वे की है। (WORLD CUP 2023) चीटिंग और अम्पायर के बगैर ये कोई बिग इवेंट जीत नहीं सकते, जो फाइनल में साबित हो गया।”

इस बीच कुछ लोग साल 1983 की पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव की वो फोटो भी शेयर कर रहे हैं, जिसमें वह वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दोनों हाथों से अपने सिर की तरफ उठाए हुए नजर आ रहे हैं।

एक यूजर ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया जब हारेगा ना तब पता चलेगा तो फिर क्या चीज होता है।”

एक अन्य यूजर ने कहा, “ये तो हद है। मैं भारत में पैदा नहीं हुआ, लेकिन ये सच में बहुत दुख की बात है। अगली बार टीम इंडिया जीतेगी। वेल प्लेड आवर बॉयज।”

एक यूजर ने लिखा, “वो गेम को गेम की तरह लेते हैं। हमारी तरह इमोशन, धर्म, कर्म, पूजा, पाठ से नहीं जोड़कर रखते। (WORLD CUP 2023) इसलिए वो जीत जाते हैं और हम ओवर हाइप क्रीएट करके हार जाते हैं।”

एक और यूजर ने लिखा कि टीम इंडिया हार के भी जीत गई और ऑस्ट्रेलिया जीत के भी हार गया।

बता दें कि टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 240 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवरों में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।


Exit mobile version