World Cup Final 2023: हाल ही में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्डकप 2023 का सेमीफाइनल मैच 70 रनों से जीतकर इतिहास रच दिया था. इस दौरान टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स भी मैच देखने पहुंचे थे. दिलचस्प बात यह है कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने इंडिया वर्सेस न्यूजीलेंड वर्ल्डकप सेमीफाइनल मैच जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी थी साथ ही मजाक में ये भी लिखा कि उन्होंने मैच नहीं देखा इसलिए टीम इंडिया जीत गई. वही अब सदी के महानायक इस दुविधा में हैं कि उन्हें फाइनल देखना चाहिए या नहीं.
अमिताभ बच्चन ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, “जब मैं मैच नहीं देखता तो हम जीतते हैं! अब मैं फाइनल देखूं या नहीं? अगर मैं देखूं तो हार जाएंगे, नहीं देखूं तो जीत जाएंगे।”
World Cup Final 2023: अमिताभ बच्चन को वर्ल्ड कप फाइनल देखना चाहिए या नहीं?
अमिताभ बच्चन का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. कई लोगों का मानना है कि अमिताभ बच्चन को फाइनल नहीं देखना चाहिए क्योंकि इससे टीम इंडिया को जीत मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि अमिताभ बच्चन को अपने पसंदीदा खेल का आनंद लेना चाहिए और फाइनल जरूर देखना चाहिए.
वहीं अब, अमिताभ बच्चन इस कंफ्यूजन में हैं कि उन्हें रविवार, 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखना चाहिए या नहीं, क्योंकि पिछली बार जब उन्होंने मैच नहीं देखा था, तो भारत जीत गया था. हालांकि अपने नए ट्वीट में बिग बी ने वर्ल्ड कप का जिक्र नहीं किया है लेकिन उनका इशारा उसी और लग रहा है. अमिताभ बच्चन ने लिखा है, “अब सोच रहा हूं जाऊं की ना जाऊं!”
वहीं अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट के बाद फैंस बिग बी से यही कह रहे हैं कि वे मैच देखन ना जाएं. एक यूजर ने लिखा, “ मत जाइए सर, इससे अगले वाला मैच देख लेना.” एक और ने लिखा, “न ही आप खुद जाओ और न ही मोदी जी को जाने दो प्लीज.” एक और ने लिखा, “अगर पनौती हो तो प्लीज मत जाना.” एक अन्य ने लिखा,” न ही जाना और न ही घर पर tv में देखना प्लीज.”
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 19 नवंबर, रविवार को होगा इसके लिए दोनों ही टीमें कमर कस चुकी हैं. गौरतलब है कि भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था. अब देखने वाली बात होगी कि फाइनल में कौन सी टीम वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी अपने नाम करती है.