Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस पर सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा शो ये रिश्ता क्या कहलाता है लीप के बाद से काफी इंट्रेस्टिंग मोड़ पर पहुंच चुका है, जी हां! लीप के बाद की कहानी दर्शकों को इतनी अधिक पसंद आ रही है कि यह अब TRP की रेस में दूसरे पायदान पर पहुंच चुका है। (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) अनुपमा सीरियल नंबर वन पर है और दूसरे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी जगह बना लिया है। वहीं अब कहानी में कृष की सगाई में अच्छा खासा ड्रामा होने वाला है, जिससे जुड़ा अपडेट मिल चुका है, आइए बताते हैं।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा को होना पड़ेगा जलील
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि कृष की सगाई की पार्टी बंसल हाउस में रखी गई है, वहीं। बंसल हाउस, जिस पर पहले दादी सा का राज हुआ करता था और उसे लोग पोद्दार हाउस कहते थे। (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) कृष की सगाई में शामिल होने के लिए संजय दादी सा, विद्या और अभीरा के सामने हाथ जोड़कर विनती करता है, दादी सा तैयार नहीं होती, लेकिन फिर संजय के बहुत मनाने के बाद वह मान जाती हैं।
अभीरा, विद्या और कावेरी तीनों से सज धज कर कृष की सगाई में पहुंचते हैं, इन तीनों को देख सभी घरवाले खुश हो जाते हैं, लेकिन कृष अपने एटीट्यूड में रहता है। वहीं सगाई के बीच में ही कृष दादी सा और अभीरा को जलील करता है। (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) कृष पहले दादी सा को ताना मारता है, और जब अभीरा उसे चुप रहने के लिए कहती है तो कृष अभीरा को भी नहीं छोड़ता, वो कहता है कि आपके साथ रहकर कौन खुश रह पाया है, क्योंकि न आप अपनी फैमिली संभाल पाई, ना फर्म, ना अपनी बच्ची और न अपना पति। कृष की ये बात सुन दादी सा आउट ऑफ कंट्रोल हो जाती हैं और वे कृष को जोरदार थप्पड़ मारती हैं। अब देखना होगा कि दादी सा से पड़े इस थप्पड़ के बाद कृष क्या करता है।

होगी एक नए एक्ट्रेस की एंट्री
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में लीप के बाद कई कलाकारों की एंट्री हो चुकी है, अभी हाल ही में राहुल शर्मा की एंट्री की खबरें आईं थीं, उनका लुक भी सामने आ चुका है और अब एक अभिनेत्री भी शो में शामिल होने वालीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेत्री चारुश्री सिंह ये रिश्ता क्या कहलाता है का हिस्सा बनने वाली हैं, चारुश्री नागिन 6 में भी काम कर चुकीं हैं, इस शो में उनके किरदार का नाम तारना होगा।