Sonakshi Sinha: बॉलीवुड की दबंग अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और अभिनेता जहीर इकबाल की इंटरफेथ शादी ने हाल ही में सुर्खियों में जगह बनाई है। हाल ही में कपल अपनी हनीमून के लिए फिलीपींस गया था। जहां से उन्होंने अपनी कई सारी फोटो शेयर की थी। इस शादी के बाद अब पहली बार सोनाक्षी की सास और ससुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सोनाक्षी और जहीर की शादी ने न केवल फैंस, बल्कि मीडिया का भी ध्यान आकर्षित किया है। (Sonakshi Sinha) जहां एक तरफ इस जोड़ी को बधाइयां मिल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ कई लोग इस इंटरफेथ शादी को लेकर अपनी नाराजगी जता चुके हैं।
Sonakshi Sinha: सोने के दिल वाली हैं सोनाक्षी
जहीर इकबाल के माता- पिता ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया। जहां दोनों ने अपनी नई नवेली बहू सोनाक्षी सिन्हा की जमकर तारीफ की। (Sonakshi Sinha) गलट्टा इंडिया को दिए इंटरव्यू में दोनों सोनाक्षी सिन्हा को सोने की दिल वाली बताया। उन्होंने कहा ये भी कहा कि जहीर के लिए उन्हें इससे बेहतर लड़की नहीं मिल सकती थी।

जहीर के माता-पिता ने की तारीफ
जहीर इकबाल के पेरेंट्स ने सोनाक्षी को मैसेज देते हुए कहा, “बस आपको बताना चाहते थे कि आपको हमारी बेटी के रूप में पाकर हम कितने खुश और धन्य हैं। आपको और जहीर को एक साथ इतना खुश देखकर हमें लगता है कि आप वाकई एक-दूसरे के लिए बने हैं। आपका दिल असली सोने का है। (Sonakshi Sinha) आपने हमें इतना प्यार और सम्मान दिया है और मैं जहीर के लिए इससे बेहतर किसी और के बारे में नहीं सोच सकते। भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें, हम आपसे प्यार करते हैं, ख्याल रखना, हमेशा खुश रहना।”

शादी से बेहद खुश हैं सोनाक्षी
सोनाक्षी सिन्हा ने भी हाल ही में जहीर इकबाल संग अपनी शादी को लेकर रिएक्ट किया था। ईटाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं चाहती थी कि शादी पहले हो जाती, लेकिन देर आए दुरुस्त आए।” सोनाक्षी ने अपनी खुशी को शेयर करते हुए ये भी बताया कि जहीर से शादी करना घर आने और साथ बिताए समय को सेलिब्रेट करने जैसा है।
Comments 1