Ambedkar nagar News : अम्बेडकर नगर के थाना राजेसुल्तानपुर के जयसिंहपुर निवासी पत्रकार राजकुमार मौर्य को गांव के निकट हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया जिसमें स्थानीय पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस छानबीन में जुट गई और हमले में शामिल चार आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफल रही बाकी अभियुक्त तो की तलाश जारी है।
Ambedkar nagar News : मौके पर बाइक सवार बदमाश फरार
गौरतलब है कि पत्रकार राजकुमार मौर्य शाम के समय पदुमपुर बाजार से सब्जी खरीद कर लौट रहे थे कि जैसे गांव के निकट पहुंचे उस वक्त बदमाशों ने गोली मार दी जिसकी सूचना मिलते ही बाजार में अपरा तफरी मच गई मौके पर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए।इसकी सूचना जैसे ही क्षेत्र वासियों को मिला लोग तत्काल पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया।
Ambedkar nagar News : चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ मामले को गंभीरता से लेते हुए आदेश पर आलापुर क्षेत्राधिकार राम बहादुर सिंह, राजेसुल्तानपुर थाना अध्यक्ष विजय तिवारी के नेतृत्व में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करते हुए उपनिरीक्षक अंजनी कुमार व गठित पुलिस टीम मय स्वाट टीम/सर्विलांस टीम के साथ मुखविर की सूचना पर मु0अ0सं0 191/24 धारा 147/148/149/307/504/3/25 IPC के तहत सम्बन्धित अभियुक्तगण अभिषेक शुक्ला उर्फ लिटिल शुक्ला पुत्र अनिल शुक्ला निवासी ग्राम भरतपुर,अंशल तिवारी उर्फ सूरज तिवारी पुत्र जितेन्द्र तिवारी निवासी ग्राम गोपालपुर सिंघलपट्टी, शिवम दूबे पुत्र दिवाकर दूबे निवासी ग्राम सैथुआ,रंगीला उर्फ रजत वर्मा पुत्र रमेश वर्मा निवासी ग्राम सिंघलपट्टी उपयुक्त थाना राजेसुल्तानपुर को देवलर चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है बाकी अन्य अभियुक्तो की तलाश जारी है।