Bihar news
गया बाल सुधार गृह में बंंद एक नाबालिग ने खुदकुशी कर ली है, उसका शव बाल रिमांड होम के बाथरूम में फंदे से लटका मिला है ।
पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. (Bihar news) इधर, परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला है
बाल रिमांड होम के बाथरूम में शव मिलने घटना की जानकारी होते ही बाल रिमांड होम में हड़कंप मच गया. तुरंत इसकी सूचना रामपुर थाना की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही रामपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेजे अस्पताल भेज दिया है.।
मृतक की पहचान गया के डेल्हा थाना अंतर्गत बैरागी मोहल्ला के रहने वाले राजेश पासवान के पुत्र 17 वर्षीय अमित राज उर्फ टकला पासवान के रूप में की गई है. बताया जाता है कि डेल्हा थाना अंतर्गत एक कांड में वह बाल रिमांड होम में बंद था. गोली मारने की घटना में उसे पकड़ा गया था और 20 फरवरी से वह बाल डिमांड होम में बंद था ।
Comments 1