Lakhimpur: उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर की ग्राम पंचायत बरियाडीह मैं गौशाला का इस वीडियो में हाल देखिए एक तो गौशाला में सड़ा हुआ भूसा गौशाला के बाहर पड़ा दूसरी तरफ गौशाला में इतनी गंदगी है की जानवर कहां बैठे गौशाला के अंदर एक गाय भी मरी पड़ी है जिसको कोई देखने वाला नहीं है वहां के कर्मचारियों से पूछा गया की भैया यह गाय कब मर गई तो उन्होंने कहा हम कोई भगवान तो नहीं है जो इसको बचा लेते हैं डॉक्टर तो रोज आते हैं प्रधान जी को फोन लगाया गया प्रधान प्रतिनिधि समीम वह ग्राम विकास अधिकारी धीरेंद्र कुमार जो कि अपनी गाड़ी पर प्रेस लिखवा हुए हैं (Lakhimpur) दोनों लोगों की देखरेख में गौशाला चल रहा है इस गौशाला पर प्रधान प्रधान प्रतिनिधि समीम ग्राम विकास अधिकारी धीरेंद्र कुमार की नजर नहीं पड़ रही जबकि हर गांव ब्लॉक के बरियाडीह गौशाला का सबसे बुरा हाल है एक तरफ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का कहना है गौशाला में हरेचारे की व्यवस्था होना चाहिए दूसरी तरफ गौशाला में सदा भूसा उपलब्ध यह है गौशाला के हाल है डीएम साहब सीतापुर वीडियो हरगांव ब्लॉक इस गौशाला पर कब नजर पड़ेगी देखना या है इस गौशाला के ऊपर कोई कार्रवाई होती है या इसी प्रकार जानवर मरते रहेंगे.

Lakhimpur: क्या होगी कार्रवाई?
यह देखना बाकी है कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है। क्या गौशाला के कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्रवाई होगी? क्या गौशाला की स्थिति में सुधार होगा?