Delhi Fire: राजधानी दिल्ली के प्रेम नगर क्षेत्र में स्थित एक मकान में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई। इस हादसे में दम घुटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी और उनके दो बेटे शामिल हैं।
Delhi Fire: सुबह करीब साढ़े तीन बजे लगी आग
सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग मंगलवार सुबह करीब 3 बजकर 30 मिनट पर लगी।
जानकारी के मुताबिक, आग पहली मंजिल पर इन्वर्टर और सोफे में लगी थी, जिसके कारण चार लोग धुंए में फंस गए और दिल्ली फायर सर्विस की टीम ने उन्हें घटनास्थल से निकालकर पीसीआर द्वारा अस्पताल भेजा। आरटीआर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात सीएमओ डॉ. चंदन ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।
माना जा रहा है कि घर के मुख्य एंट्री गेट पर रखे इन्वर्टर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और कथित तौर पर सोफा भी आग की चपेट में आ गया।