Delhi Meerut Expressway Accident: गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर रविवार रात सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। (Delhi Meerut Expressway Accident) हादसे के समय दोनों स्कूटी पर मेरठ की तरफ से दिल्ली जाने वाली लेन पर जा रहे थे।
बताया गया कि महरौली पुल पर विपरीत दिशा में आई ऑल्टो कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में घायल दोनों स्कूटी सवार को मणिपाल अस्पताल ले जाया गया जहां, उपचार के दौरान देर रात दोनों की मृत्यु हो गई।
Delhi Meerut Expressway Accident: रविवार रात आठ बजे हुआ था हादसा
एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा के मुताबिक, रविवार रात करीब आठ बजे मधु विहार दिल्ली के यश गौतम (20) अपनी मां मंजू (40) के साथ स्कूटी पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मेरठ से दिल्ली जाने वाली लेन में जा रहे थे। महरौली पुल पर तेज रफ्तार ऑल्टो कार विपरीत दिशा में आई और स्कूटी में टक्कर मार दी।
बताया गया कि हादसे में घायल हुए यश और मंजू को नजदीकी मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां, इलाज के दौरान देर रात दोनों ने दम तोड़ दिया। (Delhi Meerut Expressway Accident) पुलिस ने आरोपित कार चालक विजय नगर निवासी देवव्रत को हिरासत में ले लिया है।
दोपहिया पर लगाम न लगाने से हुआ हादसा
विपरीत दिशा में कई किलोमीटर दौड़ी कार
पुलिस के मुताबिक, विजय नगर निवासी कार चालक देवव्रत ने पूछताछ में बताया कि वह रात भोजपुर से विजय नगर की तरफ जाने के लिए एक्सप्रेसवे पर चढ़ा था। डासना पर बाहर निकलने की जगह वह एक्सप्रेसवे पर सीधा चलता रहा। लाल कुआं से पहले उसे लगा कि आगे बाहर निकलने का कट नहीं है, इसलिए वह वापस डासना की तरफ आ रहा था इसी बीच हादसा हो गया।