Lakhimpur
बेलरायां खीरी डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने चीनी मिल बेलरायां का किया औचक निरीक्षण इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। (Lakhimpur) सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां पहुची डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने मिल के गेस्टहाउस में जीएम विवेक कुमार यादव से चीनी मिल की स्थित के बारे मे जानकारी की उसके बाद बरसते पानी में मिल के अंदर जाकर निरीक्षण किया व उचित हिदायत दी इस दौरान गेस्टहाउस पहुंचे क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्या को लेकर तहरीर देना चाहा लेकिन चलते चलते कुछ लोग मिल पाए (Lakhimpur) कुछ ऐसी ही वापस चले गए ट्रांसपोर्टरों ज्ञापन देकर मांग कि है जिन लोगो के पास गाड़ीया नही है वो भी टेंडर डालते है इनको रोका जाय साथ ही कैजुअल कर्मचारियों ने ज्ञापन देकर मांग की है उनको शासन के मानक के अनुसार वेतन दिलाया जाय। इस दौरान एस सीडीआई धर्मेंद्र कुमार दुबे, सीसीओ भीम कुशवाहा,सीए भौंनेश कुमार सभी अधिकारी मौजूद रहे।