Etah
आज सुबह करीब 10 बजे बाइक सवार पिता पुत्र जलेसर जा रहे थे, तभी अवागढ़ थाना क्षेत्र के गांव नावली के पास टूंडला की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ईको कार (UP 82AN2536) ने बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए खाई में गिर गई। (Etah) ईको कार की टक्कर से बाइक सवार (पिता पुत्र) संजय पुत्र गजराज सिंह (48 वर्ष) और गजराज पुत्र नत्थू सिंह (75 वर्ष) निवासी मकन्दपुर थाना एका जनपद फिरोजाबाद गम्भीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए भेजा। (Etah) वहीं, ईको कार में सवार किशोरी सहित तीन महिलाएं भी घायल हो गईं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय एटा भेजा गया। बताया जा रहा है कि ईको सवार जाहरबीर बागौर से अपने गांव गढी सोनई थाना एका जनपद फिरोजाबाद लौट रहे थे।
Etah: पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह घटना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा की खराब स्थिति पर सवाल उठाती है।
आवश्यक है कि सड़क हादसों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।