Hardoi Road Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बिल्हौर-कटरा हाईवे पर शेखवापुर गांव में बड़ा सड़क हादसा हो गया. (Hardoi Road Accident) सवारियों से भरी एक यात्री बस झोपड़ी पर पलट गई. इस दुर्घटना में झोपड़ी के नीचे बैठे चार लोगों की दबकर मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंगलवार की सुबह हुए हादसे से वहां अफरातफरी मच गई. दुर्घटना के बाद बस को जेसीबी की मदद से बस को किनारे कर लोगों को बाहर निकाला गया है. हादसे के जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी भी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली.

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिले के माधौगंज थाने के शेखवापुर पश्चिमी निवासी रहमत अली पुत्र गुलाम नबी के घर कुछ मेहमान आए हुए थे. (Hardoi Road Accident) मंगलवार की सुबह रहमत अली की 62 वर्षीय बहन नन्हक्की पत्नी अलाउद्दीन, 45 वर्षीय पुत्री आयशा हेवली गांव से आई रिश्तेदार 75 वर्षीय हसाना पत्नी अली रजा और 25 वर्षीय सुफियान पुत्र शफी मोहम्मद के अलावा कुछ और लोगों के साथ झोपड़ी के नीचे बैठे हुए थे. उसी बीच सवारियों भरी बस अचानक झोपड़ी पर पलट गई. (Hardoi Road Accident) हादसा होते ही वहां चीख-पुकार मच गई. आस-पड़ोस के लोगों की भीड़ जुट गई.

Hardoi Road Accident: जेसीबी की मदद से घायलों को बाहर निकाला
सूचना के बाद माधौगंज के अलावा कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई, और राहत-बचाव कार्य में जुट गई.बस को जेसीबी से खींच कर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया. जिसमें नन्हक्की, आयशा, हसाना और सुफियान की मौत हो चुकी थी. जबकि जख्मी हुए लोगों को एम्बुलेंस-108 से सीएचसी पर भेजा गया. जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी के अलावा कई अफसर हादसे की पड़ताल करने में जुटे हुए हैं.