Independence Day 2024 Special: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज पूरे देश में खुशी का माहौल है. लोग धूमधाम से उत्सव और जश्न मना रहे हैं. (Independence Day 2024 Special) साथ ही एक दूसरे को आजादी की बधाई दे रहे हैं, लेकिन लखनऊ से एक अजीब खबर सामने आ रही है. यहां पारा क्षेत्र के मोहान रोड के काकोरी मोड़ के पास 15 अगस्त के मौके पर जमकर हंगामा हुआ. (Independence Day 2024 Special) आजादी के शुभ अवसर पर लखनऊ के पारा क्षेत्र के मोहान रोड के काकोरी मोड़ के पास तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान बाइक और कार रैली निकाल रहे वर्चस्व को लेकर दो गुटों में मारपीट शुरू हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ और खूब ईंट पत्थर चलें.
Independence Day 2024 Special: स्वतंत्रता दिवस के दिन लखनऊ में हंगामा
15 अगस्त के मौके पर लखनऊ में भयंकर हंगामा हो गया. रैली के दौरान बाइक और कार रैली में वर्चस्व को लेकर मारपीट हो गई, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इस विवाद को लेकर मोहानरोड काकोरी मोड़ पर करीब आधे घंटे चलता रहा हंगामा. हंगामे की वजह से मोहान रोड पर लंबा जाम लगता चला गया. (Independence Day 2024 Special) हंगामे को लेकर सड़क पर जाम रोड पर जाम लगने की वजह से यात्री और वाहन जाम में फंस गए. इस वजह से राहगीरों को काफी परेशानी हुई. उनको परेशानी का सामना करना पड़ा.
सूचना के बावजूद नहीं पहुंचे थानेदार आजादी के दिन लखनऊ के मोहान रोड हंगामा होता रहा. जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया, लेकिन सूचना देने के बाद भी मौके पर मोहन रोड चौकी प्रभारी और इंस्पेक्टर नहीं पहुंचे. दो गुटों की पत्थरबाजी में कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. पारा थाना क्षेत्र में हुई घटना के दौरान नहीं पहुंचे थानेदार चर्चा का विषय बना हुआ है.