Jammu Kashmir Bus Accident: अलीगढ़ के विधानसभा इगलास के गांव नाया से बीते 28 मई को एक बस श्रद्धालुओं से भरकर जम्मू कश्मीर के वैष्णोदेवी में दर्शन के लिए गई थी. बस में 70 से ज्यादा श्रद्धालु सवार थे. बस शिवखोड़ी के नजदीक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में अलीगढ़ व हाथरस के 22 लोगों की मौत हो गई, जिसमें इगलास तहसील के गांव नया के 12 लोग मौत के आगोश में समा गये. जबकि लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. योगी सरकार ने घायलों और मृतकों के परिवारवालों को राहत राशि प्रदान करने की घोषणा की थी.
अलीगढ़ के प्रभारी मंत्री व गन्ना चीनी मिलें मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह ने सड़क हादसे में घायल लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. (Jammu Kashmir Bus Accident) साथ ही सरकार द्वारा दी गई राहत राशि को मृतकों के पारिवारिक जनों को प्रदान किया. इनके अलावा हादसे में जो घायल हैं उनको भी सहायता राशि प्रदान की गई. लक्ष्मी नारायण चौधरी का कहना है जो घटना हुई है वह आम जनमानस को व्याकुल कर देने वाली है.
दुर्घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जो सहायता राशि प्रदान की थी आज परिवारीजनों को वितरित कर दी गई है. केंद्र सरकार से आने वाली राहत राशि को भी जल्द ही मिलने के बाद वितरित कर दिया जाएगा. (Jammu Kashmir Bus Accident) प्रभारी मंत्री ने घटना को लेकर जांच पड़ताल की बात कही है साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे नियमानुसार वाहनों में यात्रा करें जिससे खुद के साथ-साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सके.
Jammu Kashmir Bus Accident: क्या बोलें मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह?
लक्ष्मी नारायण सिंह ने कहा कि पूरी सरकार इस संकट की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है. कोई भी सहायता राशि जनहानि की कमी को पूरा नहीं कर सकती है. आर्थिक सहायता देने का उद्देश्य यही है कि जो मृतक अपने पीछे अपने परिवार को छोड़ गए हैं उनका जीवन यापन अच्छे से हो सके. (Jammu Kashmir Bus Accident) उन्होंने बताया कि मृतक श्रद्धालुओं के परिजनों को जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा 05 लाख एवं प्रदेश सरकार द्वारा 02 लाख इस प्रकार 07-07 लाख एवं घायलों को उनकी स्थिति के अनुसार जम्मू सरकार की ओर से 10-50 हजार और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सभी घायलों को 50-50 हजार रूपये प्रदान किये गए हैं. इस प्रकार कुल 01 करोड़ 12 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई है.
बीजेपी के लोकसभा हाथरस के सांसद अनुप वाल्मीकि के द्वारा बताया गया मृतक के परिवारिजनों को मृतकों की कमी पूरी वह नहीं कर सकते लेकिन जब भी उन्हें किसी तरह की जरूरत होगी भारतीय जनता पार्टी के सिपाही के रूप में प्रत्येक गांव वाले के साथ में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा जिस तरह की घटना हुई है वह घटना काफी हृदय विदारक घटना है जिसका सरकार के साथ-साथ आम जनता को भी दुख है ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसको लेकर ठोस कदम उठाए जाएंगे,