Lakhimpur
लखीमपुर खीरी सीडीओ अभिषेक कुमार ने ब्लॉक नकहा की टीएचआर प्लांट जगसड़ इकाई और दो अस्थायी गो आश्रय स्थलो का स्थलीय निरीक्षण किया, संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
सीडीओ ने टीएचआर प्लांट में कराये जा रहे निर्माण की प्रक्रिया, उससे सम्बन्धित दस्तावेजों की देखरेख की जानकारी ली। (Lakhimpur) दस्तावेजों में मिली विसंगतियों को जल्द सही करने के लिए निर्देशित किया। प्लांट में साफ-सफाई व्यवस्था और सामान का रख-रखाव उचित नहीं मिला, जिसके लिए बीडीओ को नयी रैक बनाने के लिए निर्देशित किया।
सीडीओ ने डीएमएम को टीएचआर प्लांट का साप्ताहिक निरीक्षण करने के निर्देशित किया। इसके बाद उन्होंने ब्लॉक नकहा के ग्राम परसा और भीरा घासी में स्थित अस्थायी गौ आश्रय स्थल का भी स्थलीय निरीक्षण किया। (Lakhimpur) अस्थायी गौशाला परसा में 200 जानवर पाये गये, जिसमें 02 जानवर बीमार पाये गये। जिनका ईलाज कराया जा रहा था। पशुओं की संख्या के सापेक्ष टीन शेड कम पाए गये।
सीडीओ ने गोवंश की संख्या देखते हुए एक टीन शेड बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। गौशाला में जमे कीचड़ को जल्द से साफ करा कर वहां बालू डलवाने के निर्देशित किया। (Lakhimpur) अस्थायी गौ आश्रय स्थल भीरा घासी के निरीक्षण में 196 पशु संरक्षित पाये गए, जिनमें 06 नये जानवर लिये जाने के कारण उनके पास ईयर टैग नहीं थे। इसके लिए सीडीओ ने पशु चिकित्सा अधिकारी को तत्काल ईयर टैग लगाने का निर्देश दिए।
सीडीओ ने गौशालाओं में कम्पोस्ट पिट गोबर प्रबंधन के लिए विशेष प्रयास करने, गौशाला में साफ-सफाई को बेहतर करने के लिए खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जानवरों के पीने के लिए पानी की व्यवस्था और खाने के लिए हरा चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध मिला। पीने के पानी हेतु अतिरिक्त हैड बनाने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्रम रोजगार विपिन कुमार चौधरी, बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी व अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।