Lakhimpur
लखीमपुर खीरी 10 जुलाई। बाढ़ प्रबंधन और जन-जीवन की सुरक्षा के दृष्टिगत सीएम योगी आदित्यनाथ ने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ सिंचाई खण्ड, शारदानगर कालोनी मैदान में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों संग बैठक कर हालात की समीक्षा की। व्यापक जनहित में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम ने कहा कि इस समय जन-धन की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। सभी अफसर अलर्ट मोड में रहें। बाढ़ से जन-जीवन की सुरक्षा के लिए गत वर्षो में अंतरविभागीय समन्वय से अच्छा कार्य हुआ है। (Lakhimpur) इस वर्ष भी बेहतर कोऑर्डिनेशन, क्विक एक्शन और बेहतर प्रबन्धन से बाढ़ की स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए। (Lakhimpur) बाढ़ की स्थिति पर रेग्युलर मॉनीटरिंग बनाए रखे। एसडीआरएफ और पीएसी फ्लड यूनिट तथा आपदा प्रबंधन टीमें 24×7 एक्टिव मोड में रहें। अति संवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्रों में बाढ़ की आपात स्थिति हेतु पर्याप्त रिजर्व स्टॉक का एकत्रीकरण रखा जाए।
बाढ़ के दौरान और बाद में बीमारियों के प्रसार की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में चिकित्सा विभाग द्वारा स्वास्थ्य किट यथा क्लोरीन टैबलेट, ओआरएस आदि की उपलब्धता होनी चाहिए। बुखार आदि की पर्याप्त दवा उपलब्ध हो। (Lakhimpur) सर्प दंश की स्थिति में प्रभावित लोगों को तत्काल चिकित्सकीय मदद मिलनी चाहिए।उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार बाढ़ प्रभावितों को हरसंभव मदद पहुंचाने के लिये प्रतिबद्ध है। सरकार लोगों के हुए नुकसान की भरपाई करेगी।
बैठक में विधायक योगेश वर्मा, मंजू त्यागी, अमन गिरी, सौरभ सिंह सोनू, विनोद शंकर अवस्थी, रोमी साहनी, शशांक वर्मा, एमएलसी अनूप गुप्ता, जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अभिषेक कुमार, एडीएम संजय सिंह, सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।