Lakhimpur
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के अंतर्गत खैराबाद चौराहे के पास लखनऊ से आ रही कार ने डिवाइडर तोड़ते हुए सीतापुर की तरफ से आ रही कार में जोरदार टक्कर मार दी (Lakhimpur) जिससे दोनों कारों के ड्राइवर और तीन लोग हादसे में जख्मी हो गए जिनको सीतापुर जिला चिकित्सालय में भिजवाया गया है जिनमें से दोनों ड्राइवरों की हालत नाजुक बताई जा रही है हादसे का कारण लखनऊ की तरफ से आ रही कार का अचानक टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर दूसरी साइड में पहुंच गई जिससे भीषण हादसा हुआ घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है।
पुलिस के अनुसार, लखनऊ से आ रही कार का अचानक टायर फट गया, जिससे वो अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ जा पहुंची और सीतापुर से आ रही कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
हादसे में घायल हुए दोनों ड्राइवरों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही हादसे के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।