Lakhimpur: पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाए जा रहे (Lakhimpur) अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 31.07.2024 को थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 02 नफर बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया। जिसमें विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पिछले कुछ समय से जिले में अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही थी। (Lakhimpur) इसी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों को सख्त निर्देश दिए थे कि वे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। (Lakhimpur) इसी के तहत थाना मोहम्मदी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया है। (Lakhimpur) इन दोनों पर हत्या का आरोप है।
Lakhimpur: पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 497/2024 धारा 103(1) BNS थाना मोहम्मदी जनपद खीरी