Lakhimpur
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में अवैध तरीके से चलाए जा रहे हॉस्पिटल यह हॉस्पिटल भीरा में चल रहा है इस फाइल फोटो में देखिए डॉक्टर साहब सामने बैठे हैं (Lakhimpur) मुंबई पाली क्लीनिक एंड इमरजैंसी केयर के नाम से है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजुआ क्षेत्र में आता है अभी तक बिजुआ अधीक्षक की इस पर नजर नहीं पड़ी खुलेआम मरीज के साथ हो रहा खिलवाड़ एक तरफ प्रशासन का कहना है कोई भी प्राइवेट अस्पताल नहीं चलाए जाएंगे जिसमें एमबीबीएस डॉक्टर को बैठना अनिवार्य है दूसरी तरफ इस प्रकार के चल रहे हॉस्पिटलों पर कब लगाम लगाई जाएगी इस अस्पताल की शिकायत कई बार लखीमपुर सीएमओ से कि गयी फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई देखना या है (
Lakhimpur) प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है या नहींजबकि इस समय सीएमएस लखीमपुर सभी सी एच सी अधीक्षक महोदय को आदेश जारी किया है अपने क्षेत्र में फर्जिश अस्पतालों पर रोक लगाई।
Lakhimpur: शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं
इस हॉस्पिटल की शिकायत कई बार लखीमपुर के सीएमओ (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) से की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
सीएमओ का आदेश
इस बीच, लखीमपुर के सीएमएस ने सभी सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) अधीक्षकों को अपने क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे हॉस्पिटलों पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं।